
लीड बॉक्सचुनाव रद्द कर दोबारा की जाए प्रक्रिया उद्धव चुनाव रद्द कर दोबारा की जाए प्रक्रिया उद्धव शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में जिन वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, वहां चुनाव रद्द कर पूरी प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्विरोध चुने गए अधिकांश उम्मीदवार सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन से जुड़े हैं. 15 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 68 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है. उन्होंने सत्तारूढ़ दलों पर आरोप लगाया कि पहले वोट चुराए गए और अब उम्मीदवार भी चुराए जा रहे हैं. यूबीटी प्रमुख ने कहा कि यदि राज्य निर्वाचन आयोग में साहस है, तो उसे निर्विरोध वार्डों में चुनाव रद्द कर नई चुनावी प्रक्रिया लागू करनी चाहिए.






