विधायक संजय बंसोडे (सौजन्य-एक्स)
Latur News: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनावों के बाद अब जिला परिषद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी बीच टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष के मामले सामने आने लगे हैं। लातूर जिले में टिकट नहीं मिलने से नाराज एक युवक ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायक के कार्यालय के बाहर आपत्तिजनक तरीके से विरोध जताया।
यह घटना उदगीर तहसील की है, जहां बुधवार को एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP विधायक संजय बंसोडे के स्थानीय कार्यालय के बाहर पेशाब कर अपना विरोध दर्ज कराया। युवक अपने पिता को आगामी जिला परिषद चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज था।
दरअसल, उदगीर के निदेबन क्षेत्र से लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय मधुकर एकुरकेकर को NCP ने 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया। टिकट कटने से नाराज उनके बेटे नितिन एकुरकेकर ने विधायक कार्यालय के बाहर यह विरोध प्रदर्शन किया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे बाद में युवक ने विवाद बढ़ने के बाद अपने अकाउंट से हटा लिया। समर्थकों का दावा है कि मधुकर एकुरकेकर ने वर्षों तक जमीनी स्तर पर काम किया, इसके बावजूद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें नजरअंदाज किया।
यह भी पढ़ें – योगी-मोदी टारगेट कर रहे, शिंदे नकली हिंदू बनकर देख रहे, शंकराचार्य विवाद पर संजय राउत ने छोड़ा सियासी तीर
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले महीने 5 फरवरी को एक दर्जन जिला परिषदों और 125 पंचायत समितियों के लिए चुनाव होने हैं, जबकि मतगणना दो दिन बाद की जाएगी।
इससे पहले राज्य में नगर निगम चुनाव संपन्न हुए थे, जिनमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) समेत कई दलों ने हिस्सा लिया। इन चुनावों में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली और बीएमसी सहित 29 नगर निगमों में अब महापौर चयन की प्रक्रिया होनी है।