उद्धव ठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
KDMC Election Shiv Sena UBT: कल्याण डोंबिवली मनपा में सत्ता स्थापित करने को लेकर अंदर खाने में बहुत कुछ एक साथ चल रहा है। शिवसेना शिंदे गुट को समर्थन देने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने जहां मनसे के खिलाफ नाराजगी जतायी है। वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे गुट के ही 4 नगरसेवक उनके साथ नहीं हैं।
मनपा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के 11 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं लेकिन कोंकण आयुक्त कार्यालय में गुट स्थापित होते समय सिर्फ 7 नगरसेवक ही मौजूद थे। 2 नगरसेवक नॉट रिचेबल हैं जबकि गुट स्थापित होने के समय 2 रहे गैरहाजिर थे। बताया गया कि जो नगरसेवक नॉट रिचेबल हैं वे शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के उमेश बोरगावकर को गुट नेता बनाया गया है, जबकि संकेश भोईर को प्रतोद की जिम्मेदारी दी गयी है। बताया गया कि शिवसेना (यूबीटी) के चुनाव चिन्ह पर जीतने वाले मधुर म्हात्रे व कीर्ती ढोणे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जबकि राहुल कोट एवं स्वप्नाली केणे से संपर्क होने के बावजूद गुट स्थापित होने के समय वे आये नहीं।
यह भी पढ़ें – योगी-मोदी टारगेट कर रहे, शिंदे नकली हिंदू बनकर देख रहे, शंकराचार्य विवाद पर संजय राउत ने छोड़ा सियासी तीर
उमेश बोरगावकर, संकेश भोईर, तेजश्री गायकवाड, अपर्णा भोईर, विशाल गारवे, वंदना माहिले व नीलेश खंबायत उद्धव ठाकरे के साथ निष्ठा से हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के नगरसेवकों ने बुधवार को मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस अवसर पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे एवं शिवसेना सचिव व विधायक वरुण देसाई मौजूद थे।