प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Fire News: महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ माहिम क्षेत्र के चिंतुपाड़ा स्थित एक फोम निर्माण इकाई के गोदाम में अचानक आग लग गई। सुबह के समय लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पालघर के माहिम स्थित चिंतुपाड़ा इलाके में स्थित भगवती फोम लिमिटेड के गोदाम में गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे आग लगने की सूचना मिली। फोम और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली और गोदाम से धुएं का गुबार उठने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन की टीम और दमकल विभाग को सूचित किया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने जानकारी दी कि सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना कर दी गईं। दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। प्रशासन का पूरा ध्यान वर्तमान में आग को आसपास की अन्य इकाइयों में फैलने से रोकने पर है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मेयर पद के आरक्षण की लॉटरी जारी; जानें आपके शहर में कौन बनेगा महापौर
बता दें कि भगवती फोम लिमिटेड मुख्य रूप से पॉल्यूरेथेन फोम (PU Foam) के उत्पादों का निर्माण और वितरण करती है। इन उत्पादों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल गद्दे, फर्नीचर, तकिए और विभिन्न औद्योगिक कार्यों में किया जाता है। गोदाम में भारी मात्रा में तैयार माल और कच्चा माल रखा हुआ था, जिसके जलने से कंपनी को बड़े वित्तीय नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में इसे शॉर्ट सर्किट का मामला माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि आग बुझने और विस्तृत जांच के बाद ही की जाएगी। सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फिलहाल पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।