एक इफ्तार पार्टी के दौरान सलमान व शाहरुख के साथ बाबा सिद्दीकी (सोर्स-सोशल मीडिया)
मुंबई: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाबा सिद्दीकी पर बांद्रा ईस्ट में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की है। जिसमें से एक गोली बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी थी, जो उनकी मौत की वजह बन गई।
साल 1958 में पटना में जन्मे बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की सियासत का एक चर्चित चेहरा हैं। उनका पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है। बाबा सिद्दीकी साल 1977 से ही राजनीति में कदम रख चुके थे। 1977 में मुंबई में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की सदस्यता ली। उसके बाद 1980 में बांद्रा युवा कांग्रेस के बांद्रा तालुका के महासचिव बन गए। जिसके दो साल उपरांत उन्हें बांद्रा तालुका की युवा कांग्रेस की कमान सौंप दी गई।
यह भी पढ़ें:- एनसीपी अजित पवार के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, मुंबई में अज्ञात हमलावरों सीने में उतारी गोली
इसके बाद वह 1993 में वह मुंबई नगर निगम में नगर पार्षद बने। जबकि 1999 में बाबा सिद्दीकी पहली बार विधायक बनकर महाराष्ट्र विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह लगातार विधायक बने रहे। बाबा सिद्दीकी 2004 से 2008 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
बाबा अपने छात्र जीवन के दौरान ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद वे अलग-अलग आंदोलनों से जुड़ते चले गए। बाबा ने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बाबा ने दो बार नगर निगम पार्षद के तौर पर काम किया। इसके बाद बाबा कांग्रेस पार्टी से महाराष्ट्र विधानसभा में 3 बार विधायक भी रह चुके हैं। मुंबई में बाबा एक जननेता के तौर पर जाने जाते हैं। वे अपने इलाके के लोगों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने अपने विधायक निधि का इस्तेमाल इलाके के विकास कार्यों में किया, जिसकी वजह से वे लोगों के बीच और भी लोकप्रिय हो गए।
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस पार्टी में भी रह चुके हैं। बाद में वे एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए थे। बाबा सिद्दीकी कांग्रेस में तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे मंत्री भी रह चुके हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले वे एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हुए थे।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बीच कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान बुरी तरह झगड़ा हो गया था। इसके बाद सलमान और शाहरुख ने कई सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की। इसके बाद जब दोनों बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो बाबा ने खुद दोनों के बीच सुलह कराई। जिसके बाद कई सालों से एक दूसरे से ख़फा चल रहे सलमान और शाहरुख बाबा की पार्टी में एक दूसरे को गले लगाते नजर आए।
यह भी पढ़ें:- दशहरा पर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत; आजाद मैदान से शिंदे ने UBT पर चलाए तीर, शिवाजी पार्क से उद्धव ने बरसाए व्यंग्य बाण