राज ठाकरे (सौजन्य-IANS)
Mumbai News In Hindi: राज्य की 29 महानगरपालिकाओं पर गुरुवार को होने वाली वोटिंग से पहले ईवीएम से जुड़ने वाली पाडू ((प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट) मशीन को लेकर बवाल शुरू हो गया है।
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ईवीएम से नई मशीन को कनेक्ट करने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर चुनाव आयोग ने इस बारे में पहले से राजनीतिक दलों को कोई जानकारी क्यों नहीं दी।
यह मशीन लगाने से पहले नेताओं को दिखानी चाहिए थी। आखिर यह कैसी बेपरवाही चल रही है, यह कैसा लोकतंत्र है, राज ने यह भी बताया कि यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बारे में चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है।
राज ने राज्य चुनाव अधिकारी दिनेश वाघमारे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार ने वाघ को पहले ही मार दिया है। चुनाव आयोग सरकार के कंट्रोल में काम कर रहा है। मनसे और यूबीटी ने अपने कार्यकर्ताओं से इस मशीन को लेकर अलर्ट रहने का आवाहन किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राज ने आरोप लगाया कि आयोग ने उम्मीदवारों को बुधवार शाम 5 बजे तक घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलने की अनुमति दी। आखिर यह कौन सी नई परंपरा शुरू की गई है।
आज तक यह परंपरा थी कि इलेक्शन कैंपेन खत्म होने के दूसरे दिन खाली रहता था और अगले दिन वोटिंग होती थी लेकिन यह सरकार क्या चाहती है। क्या आयोग सरकार के लिए काम कर रहा है। यह परंपरा लोस और विस चुनाव में क्यों नहीं थी, यह आज ही क्यों आई।
राज्य चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि यह नया नहीं बल्कि वर्ष 2012 का आदेश है। राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने इस आदेश के तहत ही यह अनुमति दी है। हमारी कोशिश चुनाव को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराने की है।
ये भी पढ़ें :- Navbharat Exclusive: बीएमसी में सत्ता परिवर्तन तय, मंगल प्रभात लोढ़ा बोले- मुंबई फिर पाएगी खोई गरिमा
बीएमसी कमिश्नर व प्रशासक भूषण गगराणी ने कहा कि मशीन का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में किया जाएगा। अगर ईवीएम अचानक बंद हो जाती है या कोई समस्या आती है, तो इसका इस्तेमाल किया जाएगा।