विधायक बबनराव लोनीकर (सौजन्य-एक्स)
जालना: महाराष्ट्र में विवादित बयानबाजियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले दिनों कभी भाषा को लेकर, कभी धर्म को लेकर तो कभी त्योहार को लेकर बयानबाजियां सामने आई है। पहले नितेश राणे उसके बाद अबू आजमी और अब एक और भारतीय जनता पार्टी के नेता का नाम इसमें सामने आ रहा है। भाजपा के इस नेता ने अपने बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। इसके कारण विपक्ष सरकार पर हावी हो रहा है।
जालना जिले के परतुर में एक सौर ऊर्जा परियोजना के उद्घाटन के दौरान विधायक बबनराव लोनीकर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद विपक्ष ने और सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने उन पर हमला बोल सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
जालना में एक कार्यक्रम में विधायक बबनराव लोनीकर ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उठाए जा रहे सवालों पर अपना क्रोध जाहिर किया। लोनीकर ने कहा, “कुछ खाली दिमाग वाले युवा मुझे, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अंधभक्त कहते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि मुझे गाली देने वाले युवओं की मां की सैलरी और पिता की पेंशन का भुगतान भी सरकार कर रही है।”
सोशल मीडियावर आपल्या विरोधात व्यक्त होणाऱ्या तरुणांविषयी भाजपचे आमदार @BabanraoLonikar बघा कसे बोलत आहेत !
ही या लोकांची भाषा, त्यांचा अहंकार, त्यांची संस्कृती आहे !
आमदार महोदय, तुमचे शेठ जो २५ लाखांचा सूट घालतात तो सामान्य जनतेमुळे मिळाला आहे, लाखो रुपयांचा गॉगल घालतात ती… pic.twitter.com/hjvu62WXoD
— Adv Rohini Eknathrao Khadse (@Rohini_khadse) June 26, 2025
विधायक बबनराव लोनीकर ने अपने बयान में कहा, “जो लोग सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ लिख रहे है और बोल रहे हैं उनके पिता को नरेंद्र मोदी ने बुवाई के लिए 6 हजार रुपये दिए। आपके तन पर जो कपड़े हैं, पैरों में जो चप्पल-जूते हैं, वह सब सरकार की देन है।”
यह पहली बार नहीं है जब लोनीकर ने विवादित भाषण दिया हों। इससे पहले भी वे कई बार लोनीकर विवादित बयानों के कारण आलोचनाओं का शिकार हो चुके है। लेकिन, इस बार उन्होंने युवाओं को टार्गेट बनाया है और उनके परिवारों को निशाने पर लिया है। इसके कारण राजनीतिक माहौल गरमा गया है और सोशल मीडिया पर उन्हें तेजी से ट्रोल किया जा रहा है।
मराठी सख्ती…हिंदी ऑप्शनल, CM फडणवीस ने तोड़ी चुप्पी, ठाकरे को दिया करारा जवाब
एनसीपी-एसपी गुट की रोहिनी खड़से ने सोशल मीडिया पर लोनीकर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, “यह इन लोगों की भाषा है, उनका अहंकार है, उनकी संस्कृति है! विधायक महोदय, आपके सेठ जो 25 लाख का सूट पहनते हैं, वह आम लोगों की देन है, वे जो लाखों रुपए का चश्मा पहनते हैं, वह आम लोगों की देन है। इतना ही नहीं, आप जिस बंगले में रहते हैं, जिस गाड़ी में चलते हैं, जो कुछ भी आपको मिला है, वो सब आपको जनता के आशीर्वाद से मिला है, आपको उन बच्चों के माता-पिता की वजह से मिला है। लोणीकर को अच्छा नहीं लग रहा था! याद रखें कि यही लोग मक्खन से घी भी बना सकते हैं!”