जलगांव में गंभीर हादसा। (सौजन्यः सोशल मीडीया)
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन के पास एक बहुत ही गंभीर हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूद पड़े। यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। वहीं कुछ लोग चेनपुलिंग करके उतरने लगे। तभी दूसरे ट्रैक पर आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया है। इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है। हालांकि समाचार एजेंसी 8-10 लोगों के मरने की जानकारी दे रही है। वहीं 30-40 लोगों के घायल होने की भी जानकारी आ रही है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि जैसे ही ऐसे हादसे की जानकारी हुयी तो आपातकालीन सहायता प्रदान करने और घटना की जांच करने के लिए अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे। हालांकि हताहतों की संख्या की पुष्टि करने और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
#BREAKING: A false fire alarm in the Pushpak Express at Jalgaon’s Paranda railway station triggered panic, causing passengers to jump off. Tragically, 8-10 were killed by the passing Karnataka Express, and 30-40 sustained injuries. Further investigation is underway pic.twitter.com/PMfl48zjYr — IANS (@ians_india) January 22, 2025
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल बोले
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई की ओर आ रही थी। तभी चेन पुलिंग कर कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए। इस बीच दूसरी तरफ से आई कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में वह लोग आ गए। रेलवे अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Jalgaon, Maharashtra: More visuals from the incident at Paranda railway station where a false fire alarm in the Pushpak Express triggered panic, causing passengers to jump off. Tragically, 8-10 were killed by the passing Karnataka Express, and 30-40 others were injured pic.twitter.com/KF1zPK9DDQ — IANS (@ians_india) January 22, 2025
सीएम योगी ने जताया शोक
पुष्पक ट्रेन हादसे पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा है कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए स्थानीय प्रशासन व रेलवे से अपील करता हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।