वारिस पठान और शाहिद अफरीदी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विपक्ष ने सरकार के फैसलों का पूरा समर्थन करने की बात कही है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी पहलगाम हमले के बाद चर्चा का विषय बनते नजर आए। शाहिद अफरीदी पर एआईएमआईएम नेता एक के बाद एक बरसते नजर आए। हाल ही में एआईएमआईएम प्रमुख ने असदुद्दीन ओवैसी ने शाहिद अफरीदी को जोकर कहा था। इस बयान के बाद वारिस पठान ने भी अफरीदी पर जमकर निशाना साधा है।
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को ISI का ‘कुत्ता’ बता दिया है। उन्होंने अपने नेता के बयान पर कहा कि हमारे नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अफरीदी को ‘जोकर’ बताया था, लेकिन मैं उसे ISI का कुत्ता बताता हूं। मीडिया चैनल पर बात करते हुए वारिस पठान ने कहा कि दिल्ली में सर्वदलीय बैठक के दौरान हमारी पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा था कि हम सरकार के समर्थन में हैं और सरकार जो भी कदम उठाएंगी, उसमे विपक्ष का पूरा समर्थन रहेगा।
एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा हम इस विपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं। देश की 140 करोड़ जनसंख्या आतंकवाद का समर्थन करने वाले मुल्क पाकिस्तान का पूरी तरह सफाया करने के लिए सरकार के साथ खड़ी हैं।
दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शर्मनाक बयान दिया था। इस बयान के बाद सभी भारतीयों में आक्रोश फैल गया। शाहिद अफरीदी ने अपने बयान में भारतीय सेना को पहलगाम आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहरा दिया था। इतना ही नहीं तो शाहिद अफरीदी ने विंग कमांडर अभिनंदन का भी मजाक उड़ाया था।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पाकिस्तानी क्रिकेटरों के आपत्तिजनक बयान के बाद भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनके सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा दिए। भारत सरकार ने 2 मई को शाहिद अफरीदी सहित कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिया। बताते चलें कि, शाहिद अफरीदी के साथ-साथ बाबर आजम, शाहीन शाह, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ का भी इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं तो सरकार ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम का अकाउंट बंद कर दिया था।