इंडिगो एयरलाइंस (सौ. सोशल मीडिया )
Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की हालात खराब कर दिए हैं। मायानगरी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने 19 अगस्त के लिए ठाणे और पालघर जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण मंगलवार को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही खराब मौसम के कारण लोकल ट्रेनें और फ्लाइट्स में देरी हो रही है।
इंडिगो एयरलाइंस ने इसको लेकर ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लिखा है कि मुंबई में भारी बारिश के चलते, एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले रास्तों पर जलजमाव और ट्रांसपोर्टेशन में सुस्ती देखी जा रही है। जिसके कारण ऑपरेशनल एक्टिविटीज संबंधी चैलेंजेस पैदा हो गए हैं, जिससे Arrival और Departure दोनों में देरी हो रही है और इसके चलते होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है।
Travel Advisory
⛈️ With Mumbai drenched in heavy showers, several routes to the airport are witnessing waterlogging and sluggish traffic.
This has, in turn, led to operational challenges, with delays in both departures and arrivals and we truly regret the inconvenience this may…
— IndiGo (@IndiGo6E) August 19, 2025
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुंबई में 134.68 मिमी और रविवार को 105.70 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। ठाणे नगर निगम यानी टीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन ताड़वी ने कहा था कि कल शाम 4.30 बजे तक ठाणे शहर में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज हुई, लेकिन स्थिति कंट्रोल में है।
मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी ने जनता से अपील की है कि जब तक बिल्कुल जरूरी ना हो, बाहर ना निकले। किसी भी इमरजेंसी या ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए, मुंबई में रहने वाले BMC मेन कंट्रोल रूम हेल्पलाइन 1916 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
आईएमडी ने आज मुंबई, सतारा घाट, रायगढ़, पुणे घाट, रत्नागिरी और कोल्हापुर में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही पालघर, जलगांव, सिंधुदुर्ग, ठाणे, छत्रपति संभाजीनगर, बीड, लातूर, जालना, चंद्रपुर, अमरावती और गढ़चिरोली समेत कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें :- हरे निशान पर खुला Share Market, Tech Mahindra के शेयरों में भारी उछाल
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी है कि सोमवार को मुंबई में सिर्फ 6 से 8 घंटे चली बरसात में 177 मिमी बारिश हुई है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8.30 बजे से रात 8.30 बजे के बीच में विखरोली में 139.5 मिमी, जुहू में 128.5 मिमी और चेंबूर में 125 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 20 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद की जा रही है।