गोंदिया न्यूज
Gondia News: गोंदिया जिले में नवरात्रि उत्सव में सबकुछ शांतिपूर्वक चल रहा था कि अचानक नवरात्रि उत्सव के आयोजन के दौरान 29 सितम्बर की रात दो राजनीतिक दलों के प्रमुखों में कहासुनी हो गई जो कि बाद में मारपीट में बदल गई। शहर पुलिस थाने में राष्ट्रवादी कांग्रेस शहर अध्यक्ष नानु मुदलियार की रिपोर्ट पर पंकज यादव एवं अन्य 5 लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है, तथा पुलिस जांच कर रही है।
जिला उबाठा शिवसेना के प्रमुख पंकज यादव नवरात्रि दर्शन के लिये सपत्नीक निकले थे। दर्शन करते हुए वे सिविल लाईन मामा चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मंडप पहुंचे, जहां पर मंडप में प्रवेश करते समय, उन्हें हवन कुंड निर्माण कार्य के चलते मूर्ति तक पहुंचने से रोक दिया गया। इस दौरान पंकज यादव ने उस व्यक्ति पर हाथ उठा लिया।
यह देख मामा चौक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार) गुट के शहर अध्यक्ष नानू मुदलियार ने विवाद में मध्यस्थता का प्रयास किया और कहा कि मंडप में हवन कुंड निर्माण का काम चल रहा था, इसलिए कुछ देर तक किसी को भी मंडप में प्रवेश नहीं करने दिया गया। शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव की मुदलियार के साथ भी मारपीट हुई और उनके समर्थकों ने एक कुर्सी उठाकर उन पर फेंकी।
यह भी पढ़ें – 1 लाख लोगों को मिला सेवा पखवाड़े का लाभ, अभियान में गोंदिया के नाम दर्ज हुई उपलब्धियां
इस बीच, मामा चौक सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अन्य सदस्य समय पर पहुंच गए और दोनों को शांत कराया। पंकज यादव का आरोप है कि मंडप के बाहर के सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं देखे जा रहे। आयोजन समिति के सदस्य इस दौरान चप्पल, जूते पहनकर अंदर प्रवेश किए, ऐसा साफ दिख रहा है।
मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट और गालीगलौज की सारी घटना कैद हो गई, जो कि बाद में शहर के विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में भी वायरल हो गई। मुदलियार ने पंकज यादव एवं उनकी पत्नी ललिता यादव व अन्य चार लोगों में बब्लया बोरकर, आशिफ, एजाज पठान, जित समुद्रे के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने बताया कि पंकज यादव और उनकी पत्नी ललिता यादव संहित छह लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।