पुलिस अधिकारियों के साथ गिरफ्तार आरोपी (फोटो नवभारत)
Gondia Rice Miller Fraud Case: गोंदिया जिले के आमगांव निवासी चावल व्यवसायी व राइस मिलर वीरेंद्रकुमार राधेश्याम लिल्हारे (45) को कम कीमत पर चावल दिलाने का प्रलोभन देकर आरोपियों द्वारा उससे एक करोड़ रु। ठग लिए जाने की घटना प्रकाश में आई है।
इस संबंध में गोंदिया शहर पुलिस थाने में फिर्यादी वीरेंद्रकुमार लिल्हारे द्वारा 24 सितंबर को दर्ज की गई शिकायत पर गोंदिया शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 791/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव गेडाम कर रहे हैं।
गोंदिया शहर थाने के पुलिस निरीक्षक किशोर पर्वते ने बताया कि पुलिस ने 25 सितंबर को रामेश्वर धुर्वे नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ चल रही है।
इसके अलावा पुलिस ने इसी मामले में उपयोग में लाई गई कार क्र. एमपी-05/सीएल-6957 भी जब्त की है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार फिर्यादी की आमगांव में लांजी रोड पर मां शक्ति राइस मिल है।
उसकी 8 दिन पूर्व नागपुर में दीप्ति मिश्रा नामक एक महिला से भेंट हुई थी। जिसने उसकी भेंट छिंदवाड़ा निवासी रामेश्वर धुर्वे व हेमलता बैस से करवाई थी। जिन्होंने फिर्यादी को स्वयं के धान चांवल के व्यवसायी के साथ फाइनेंस का काम करने की जानकारी दी थी।
फिर्यादी का विश्वास संपादन करने के बाद आरोपियों ने उसे एक करोड़ रुपए के बदले में चावल से भरे 10 कंटेनर दिलाने की बात कही और उसके सामने ही चंडीगढ़ के महेंद्रसिंह मल्होत्रा (40) के साथ फोन पर चावल का सौदा किया।
23 सितंबर को दोनों आरोपियों ने फिर्यादी से जयस्तंभ चौक गोंदिया परिसर में एक करोड़ रुपए ले लिए व वह रुपए ऑटो में बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों में से एक को दिए व बताया कि वह चंडीगढ़ का व्यापारी महेंद्रसिंह मल्होत्रा है।
यह भी पढ़ें:- ‘इसे CM बना दो, हम यहां कंचे खेलने आए हैं’, किसान कर्जमाफी पर किया सवाल तो भड़क गए अजित पवार- VIDEO
रुपए देने के बावजूद जब चावल के कंटेनर फिर्यादी की राइस मिल में नहीं पहुंचे तो उन्होंने आरोपियों से फोन पर संपर्क किया। संपर्क नहीं होने के बाद जब उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने गोंदिया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
24 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच की कार्रवाई शुरू कर दी। गोंदिया शहर पुलिस व स्थानीय अपराध शाखा पुलिस की दो टीमे अलग-अलग जांच के लिए भेजी गई है।
जब्त की गई कार में से कुछ बच्चों के खेलने के नोट जैसे नोट भी बरामद होने की बात उन्होंने कही। धोखाधड़ी के साथ ही पुलिस इस मामले में कहीं कोई नकली नोट का गिरोह तो कार्यरत नहीं है इस तरह अलग-अलग एंगल से जांच में जुटी हुई है। उन्होंने जल्द ही इस संपूर्ण मामले का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी कही।