सालेकसा मार्ग पर ट्रकों की आवाजाही बंद करें (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: आमगांव-सालेकसा मार्ग पर स्थित बाघ नदी पर बना पुल जर्जर स्थिति की ओर बढ़ रहा है, जिसके चलते कुछ दिन पहले प्रशासन ने इस पुल पर से भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। इसके परिणामस्वरूप लोडेड ट्रक चालकों ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में सालेकसा-गिरोला-तिरखेडी-गांधीटोला – सातगांव – साकरीटोला मार्ग का चयन किया है।
लेकिन यह मार्ग मुख्य रूप से हल्के वाहनों के लिए बनाया गया था और भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण सड़क की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए गांधीटोला ग्रामवासियों ने विधायक संजय पुराम से लोडेड ट्रकों की आवाजाही तुरंत बंद करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
उक्त मार्ग केवल छह महीने पहले ही नया बनाया गया था, लेकिन डोंगरगढ़ – देवरी मुख्य हाईवे पर टोल और टैक्स से बचने के लिए ट्रक चालकों ने इस मार्ग का उपयोग शुरू कर दिया। इसके कारण इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कुछ हिस्से उखड़ने भी लगे हैं। इसे लेकर नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है और दुर्घटनाओं की संभावना में भी बड़ी बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा, सरकारी निधि से बनाए गए इस मार्ग का कम समय में ही बड़ा नुकसान हो रहा है। तिरखेडी – गांधीटोला के बीच स्थित बाघ नदी का पुल भी भारी वाहनों के बोझ के कारण दबाव में आ गया है। इसलिए इस मार्ग पर से भारी वाहनों की आवाजाही तुरंत बंद की जाए, ऐसी मांग ग्रामवासियों द्वारा की जा रही है।
ट्रक चालकों की मनमानी के कारण न केवल सड़कों की हालत बिगड़ी है, बल्कि नागरिकों की रोजमर्रा की यात्रा भी खतरे में पड़ गई है। इस पृष्ठभूमि में आरटीओ विभाग से इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले ट्रक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
ये भी पढ़े: Yavatmal Kavad Yatra: बम बम भोले’ की गूंज, कावड़ शोभायात्रा ने श्रद्धालूओं का खिंचा ध्यान
गांधीटोला ग्रामवासियों की ओर से विधायक संजय पुराम से विशेष रूप से मांग की गई है कि सालेकसा – तिरखेडी – गांधीटोला मार्ग पर से गुजरने वाले लोडेड ट्रकों की आवाजाही तुरंत बंद करवाई जाए। यह सड़क और पुल भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं है, जिससे नागरिकों की जान खतरे में है और शासन की निधि से बनाई गई।
आधारभूत संरचनाओं को बड़ा नुकसान हो रहा है। इसलिए विधायक पुराम द्वारा तुरंत हस्तक्षेप कर संबंधित प्रशासन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं, ऐसी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है। प्रतिनिधि मंडल में गांधीटोला के पूर्व उपसरपंच अरविंद फुंडे, ग्रापं सदस्य पार्थसिंह बैस आदि का समावेश था।
तो वहीं देवरी तहसील के डवकी से शिलापुर मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़क गड्ढों से भरी हुई है. सड़क पर बने गड्ढे नागरिकों के लिए जानलेवा बन रहे हैं।इसके बावजूद, लोक निर्माण विभाग और जनप्रतिनिधि इस सड़क की मरम्मत की ओर अनदेखी कर रहे हैं. क्या यह किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा? ऐसा सवाल ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।