खड़े ट्रक से ट्रैवल्स की टक्कर
Nagpur Raipur Highway: नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर गोंदिया जिले के देवरी तहसील के ग्राम धोबीसराड परिसर में 5 दिसंबर की रात करीब 12.30 से 1 बजे के बीच ट्रैवल्स और खड़े ट्रक की जोरदार टक्कर में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 43 यात्री घायल हो गए। घायलों का प्राथमिक उपचार देवरी के ग्रामीण अस्पताल में किया गया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गोंदिया स्थित केटीएस जिला सामान्य अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नागपुर की ओर जा रही ट्रैवल्स (क्रमांक CG 19 L 8001) देवरी क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान ईंधन खत्म होने के कारण सड़क पर खड़े ट्रक (क्रमांक CG 04 NT 5096) से यह बस टकरा गई। हादसे के समय ट्रक का इंडिकेटर या कोई चेतावनी संकेतक चालू नहीं था, जिससे ट्रैवल्स चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया। टक्कर के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और उनकी चीख–पुकार सुनकर धोबीसराड ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
इस दुर्घटना में ट्रैवल्स में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया।
ये भी पढ़े: श्रीरामनगरवासी फिर लौटे जंगल, दूसरी रात भी दहशत में गुज़री, जंगली जानवरों का खतरा
पुलिस के अनुसार, इस हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस प्रशासन ने नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। देवरी पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि इसी मार्ग पर 4 जून 2025 को भी ट्रैवल्स वाहन में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें चालक की सतर्कता से यात्रियों की जान बच गई थी।