विधायक बडोले ने किए संवाद दौरे (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: गोरेगांव तहसील के ग्राम भडंगा में अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सीधे सुनने और उनका समाधान कराने के उद्देश्य से “गांव संवाद दौरे” की शुरुआत की है। यह दौरा 3 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम पंचायत भडंगा से शुरू किया गया। भडंगा वासियों को ग्राम में पेयजल, पक्की सड़के, भडंगा-घोटी मार्ग पर जर्जर पुल, सिंचाई तथा शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को लेकर की रही है।
ग्राम सरपंच अतुल मोटघरे के नेतृत्व में सभी ग्राम वासियों ने मिलकर इस समस्या से विधायक बडोले को अवगत कराया है। इस बीच विधायक बडोले ने गांव में स्थित सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया।
इस दौरान पंस के पूर्व अध्यक्ष मनोज बोपचे, विश्वजित डोंगरे, जिप सदस्य प्रीति कतलाम, पंस सभापति चित्ररेखा चौधरी, उपसभापति रामेश्वर महारवाड़े, खंड विकास अधिकारी महेश गौतम, टी.डी. बिसेन, संजय बारेवार, अनंत ठाकरे, बाबूलाल मस्करे, अरविंद साखरे तथा सरपंच उमाकांत मोटघरे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान, महिलाएं व युवा उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: वन मंत्री नाईक का वार, चुनाव के 6 महीने बाद 14 गांव होंगे नवी मुंबई मनपा से बाहर
उल्लेखनीय यह है कि ग्राम भडंगा में स्वास्थ्य उपकेंद्र की मांग हमेशा रही है। यहां ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के पूर्व सभापति यशवंत गणवीर को इस विषय पर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें गणवीर ने स्वास्थ्य उपकेंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था लेकिन भडंगा वासियों की यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। ऐसे में ग्रामवासी क्षेत्र के विधायक इंजी। राजकुमार बडोले से उम्मीद लगाए बैठे हैं।