बैठक में मौजूद जिला परिषद सीईओ व अन्य अधिकारी (फोटो नवभारत)
Gondia Measles Rubella Vaccination: गोंदिया जिले के 48 अनुदानित और गैर-सहायता प्राप्त आश्रम विद्यालयों के 11,971 बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाया जाएगा। चूंकि राज्य के कुछ आश्रम विद्यालयों में हाल ही में खसरे के रोगी पाए गए हैं, इसलिए लोक स्वास्थ्य विभाग 15 से 30 सितंबर तक राज्य के अनुदानित और गैर-सहायता प्राप्त आश्रम विद्यालयों में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान चलाएगा।
आश्रम विद्यालयों में 5 से 15 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को खसरा रूबेला टीके की एक अतिरिक्त खुराक देकर सुरक्षित किया जाएगा। जिलाधीश प्रजीत नायर और जिप सीईओ मुरुगानंथम के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिलाधीश कार्यालय में निवासी उप जिलाधीश भैयासाहेब बेहेरे की उपस्थिति में खसरा रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिजीत गोल्हार ने खसरा रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान की प्रस्तावना रखी और जिला सूचना समिति के समक्ष अभियान के टीकाकरण का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर निवासी उप जिलाधीश बेहेरे ने जिले के स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विभाग, शिक्षा विभाग और महिला व बाल विकास विभाग के संयुक्त सहयोग से अनुदानित व गैर-अनुदानित आश्रम विद्यालयों में बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाने के निर्देश दिए।
डॉ. गोल्हार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 30 सितंबर तक विशेष खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के दौरान जिले के 48 अनुदानित व गैर-अनुदानित आश्रम विद्यालयों में 11,971 बच्चों को खसरा और रूबेला से बचाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए 69 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्टाफ नर्सों द्वारा 94 टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण किया जाएगा।
पर्यवेक्षण 49 पर्यवेक्षकों द्वारा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक सामग्री और उपकरण, जिनमें 2,659 वायल्स, 13,309 एडी सिरिंज, 88 हब कटर, 89 एईएफआई किट शामिल हैं, प्रदान किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- IMD Alert: मानसून की हो रही है वापसी, महाराष्ट्र के 17 जिलों में 18 तक भारी बारिश की चेतावनी
आश्रम विद्यालय व निकटवर्ती विद्यालयों में शिक्षकों, स्वास्थ्य सेवकों, आंगनवाड़ी सेविका व आशा सेविका के माध्यम से अभिभावकों को टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी तथा रजिस्टर में रिकॉर्ड रखा जाएगा।
समिति की बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. पुरुषोत्तम पटले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोल्हार, सहायक जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंदकुमार वाघमारे, मातृ व शिशु कल्याण अधिकारी डॉ. रोशन राउत, जिला महामारी विज्ञान अधिकारी डॉ. निरंजन अग्रवाल, निवासी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती जायसवाल, शासकीय मेडिकल कॉलेज की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. लीना धांडे, सभी तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, सभी ग्रामीण अस्पतालों और उप-जिला अस्पताल तिरोड़ा के चिकित्सा अधीक्षक, साथ ही शिक्षा, आदिवासी विभाग, महिला व बाल विकास विभाग के अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।