झूलेलाल की भक्ति में भीगा नगर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: भगवान झूलेलाल धाम माताटोली, पूज्य बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, पूज्य बाबा गुरमुखदास महिला सेवा समिति, गोंदिया के तत्वावधान में भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव 16 जुलाई से 25 अगस्त 2025 तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया। 25 अगस्त को पूज्य चालीसा महोत्सव के समापन के अवसर पर भगवान झूलेलाल धाम से शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए भगवान झूलेलाल द्वार पर पहुंची और यात्रा का समापन किया गया। तत्पश्चात पांगोली नदी परिसर में भगवान झूलेलाल की व दरयाशाह की महाआरती की गई। भक्तों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया।
ढोल-ताशे की धून पर नृत्य के साथ धूमधाम से पूज्य चालीसा महोत्सव की अखंड ज्योति व पूज्य बहराणा साहेब की ज्योत विसर्जन की गई। इष्टदेव भगवान झूलेलाल, कुलदेवी हिंगलाज माता, पूज्य बाबा गुरमुखदास साहेब की असीम कृपा से व सतगुरु साई लालदास साहेब के आशीर्वाद से इन सभी कार्यक्रमों का समापन किया गया।
जिसमें चालीसा महोत्सव के उपलक्ष्य में लगातार चालीस दिन तक कार्यक्रम हुए। सतगुरु साई लालदास साहेब का सत्संग प्रवचन, ज्योत प्रज्ज्वलन की गई। श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री दुर्गा चालीसा पाठ, श्री पीर शिवनाथ म्युजिकल ग्रुप द्वारा भजन-कीर्तन, संत आसारामायण पाठ, स्वामी धर्मदास दरबार द्वारा भजन-कीर्तन, भव्य स्वास्थ्य शिविर, श्री सुखमणी साहेब, संत श्री आसारामायण पाठ महिलाओं द्वारा, संत निरंकारी सत्संग, डांस प्रतियोगिता, स्वामी टेऊॅराम महाराज का सत्संग, सचचो सतराम धुनी साहेब, श्री विरल भगवान कथा, श्री झूलेलाल चालीसा पाठ 1008 बार, साईं छोटुराम साईं का सत्संग आदि कार्यक्रम हुए।
ये भी पढ़े: वर्धा शहर के अधूरे राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों को तत्काल पूरा करें, पालकमंत्री ने दिए निर्देश
श्री आनन्दपुरी कुटिया आश्रम द्वारा सत्संग, तिजड़ी माता का असुर, हरे माधव सत्संग, श्री सत्यनारायण कथा, बच्चों के गेम्स, भव्य आनंद मेला, श्री सुखमणी साहेब, भव्य महाअभिषेक भगवान झूलेलाल का, अखंड धुनी साहेब आयोलाल-झूलेलाल, किन्नर समाज द्वारा महाआरती भगवान झूलेलाल की, भगवान झूलेलाल की चौकी जलसा ग्रुप गोंदिया द्वारा, भव्य बाबा खाटुशाम का जागरण श्री श्याम गुणगान परिवार द्वारा, गायत्री यज्ञ हवन साहेब-श्री अमरकथा ग्रन्थ भोग साहेब-कन्या भोज-भगवान झूलेलाल का महाभंडारा- महाआरती- छप्पन भोग- सिंधी छेज व भव्य शोभायात्रा पूज्य चालीसा महोत्सव का समापन यह सभी कार्यक्रम चालीसा महोत्सव में किए गए। आयोजक टीम में भगवान झूलेलाल धाम, माताटोली, पूज्य बाबा गुरमुखदास सेवा समिति, पूज्य बाबा गुरमुखदास महिला सेवा समिति का समावेश था।