गोंदिया जिला परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia Tax Recovery Drive: मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान को दिसंबर 2025 तक सफल करना है। इसके लिए ग्राम पंचायत की टैक्स वसूली शत-प्रतिशत होना अनिवार्य है। लेकिन ग्राम पंचायत कर्मचारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद भी टैक्स वसूली नहीं हो पा रही है। जिसे देखते हुए गोंदिया जिला परिषद पंचायत विभाग ने गुट विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टैक्स वसूली के लिए मुहिम चलाई जाए।
जिला परिषद से निर्देश मिलते ही ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रशासन को सूचना दी गई कि इस मिशन को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत की टैक्स वसूली शत-प्रतिशत की जाए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान में जो भी ग्राम पंचायत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करती है तो उन्हें ग्रामविकास के लिए करोड़ों रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसमें मुख्य शर्त यह है कि विभिन्न विकास कार्यों का मूल्यांकन के साथ टैक्स वसूली हो। लेकिन टैक्स वसूली करने में ग्राम पंचायतें पिछड़ रही है। ग्राम पंचायत की टैक्स वसूली नहीं होने से जिला परिषद पंचायत विभाग ने नाराजगी जताई है और निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायतों ने दी गई कालावधि के भीतर शत-प्रतिशत टैक्स वसूली कर उसका अहवाल प्रस्तुत करें।
ग्राम पंचायत हो या नगर परिषद इन विभागों द्वारा टैक्स जमा करने के लिए गांवों व शहरों में मुनादी की जाती है। बावजूद कुछ लोगों पर कई वर्षों का टैक्स बकाया होते हुए भी टैक्स का भुगतान नहीं किया जाता। इस कारण उन पर वर्षों का टैक्स बकाया हो जाता है।
यह भी पढ़ें:- दिवाली गिफ्ट! फडणवीस सरकार ने 45 अफसरों को दी बड़ी सौगात, 22 का हुआ प्रमोशन
नागरिकों से टैक्स वसूली के लिए जहां एक ओर जिले के सभी तहसीलों के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों ने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। ग्राम पंचायतों की ओर से ग्रामीणों के घर-घर जाकर टैक्स वसूली की जा रही है। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, सरपंच, उपसरपंच सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि नागरिकों द्वारा समय पर टैक्स का भुगतान नहीं किए जाने से विकास कार्य प्रभावित हो जाते हैं। जिससे गांव पिछड़ा नजर आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों के घर-घर जाकर टैक्स वसूली का कार्य कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत द्वारा अब घर टैक्स, पानी टैक्स सहित अन्य टैक्स को जमा करने के लिए ग्रामीणों के लिए ऑनलाइन की भी व्यवस्था की गई है। इससे वे अब घर बैठकर टैक्स जमा कर सकते हैं।