पिंजरे में कैद तेंदूआ (फोटाे नवभारत)
Leopard Captured In Cage: गोंदिया जिले के देवरी सहवन क्षेत्र बोंडे के तहत पलसगांव के धमदीटोला में सुनेटी जगन कोराम के घर मेहमान बनकर आई आलेवाड़ा निवासी प्रभाबाई शंकर कोराम (49) को मौत के घार उतारने वाले तेंदूए को आखिरकार वनविभाग ने पिंजरे में कैद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, देवरी तहसील के आलेवाड़ा निवासी प्रभाबाई शंकर कोराम (49) पलसगांव के धमदीटोला निवासी सुनेटी जगन कोराम के यहां मेहमान बनकर आई थी। शनिवार को परिवार के सभी लोग खाना खाकर आराम कर रहे थे।
इसी बीच रात करीब 1 बजे गहरी नींद में सो रही प्रभाबाई पर तेंदूए ने हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे व पंचनामा किया।
यह भी पढ़ें:- ‘मैंने आज तक किसी ठेकेदार से पैसा…’, गडकरी बोले- एथेनॉल से नाराज लॉबी ने चलाया आरोपों का खेल
विधायक संजय पुराम, अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, कविता गायकवाड़, प्रमोद मडामे, सहायक वनसंरक्षक विजय धांडे, सचिन डोंगरवार की उपस्थिति में मृत महिला के परिवार को एक लाख रु। नकद दिए गए। उसके बाद मृत महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
नागपुर वनसंरक्षक श्रीलक्ष्मी ए, गोंदिया के उपवनसंरक्षक पवनकुमार जोंग के मार्गदर्शन में धमदीटोला गांव में घटित हुई घटना के जिम्मेदार तेंदूए को 28 सितंबर की रात करीब 8 बजे कैद किया गया। उसके बाद वन्यप्राणी तेंदूए को प्राणी संग्रालय गोरेवाड़ा नागपुर में भेजा गया। यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मडामे, चिचगढ़ के थानेदार जनार्धन हेगडकर, नवेगांवबांध की थानेदार योगिता चापले, राठोड, बोंडे, प्रविण ठांगे ने की।