कामठी में रमानगर रेलवे उड़ान पुल का लोकार्पण करते केंदीय मंत्री नितिन गडकरी, चंद्रशेखर बावनकुले व अन्य (सोर्स: एक्स@cbawankule)
Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि कामठी को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है। अतिक्रमण और अव्यवस्था के कारण आज हालात ऐसे हैं कि आपात स्थिति में एंबुलेंस तक घरों तक नहीं पहुंच पाती। नागरिकों को भी सहयोग करना होगा, तभी कामठी का चेहरा बदलेगा। वे रमानगर रेलवे उड़ान पुल के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।
नितिन गड़करी ने इस दौरान कामठी के मध्य से गुजरने वाले हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कर फोरलेन बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 600 करोड़ की लागत से कामठी-गुमथला मार्ग फोरलेन किया जाएगा। 1600 करोड़ की लागत से नागपुर-भंडारा राजमार्ग को 6 लेन बनाने की घोषणा की गई। इन परियोजनाओं का भूमिपूजन आगामी 3-4 महीने में होगा।
केंद्रीय मंत्री ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत कामठी में दो स्थानों पर मॉल बनाने को मंजूरी दी। साथ ही उन्होंने मेट्रो अधिकारियों को निर्देश दिया कि हाईवे रोड पर पिलर निर्माण के साथ ही प्रकाश व्यवस्था की योजना तैयार करें ताकि अंधेरे की समस्या न रहे।
नितिन गडकरी ने कहा कि कामठी में 24×7 पानी आपूर्ति योजना शुरू की जाएगी। ड्रेनेज व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है। शहर के कचरे की प्रोसेसिंग और पार्किंग की उचित व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि कामठी को गंदा करने के बजाय स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें।
इस मौके पर राज्य के राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्यमंत्री आशिष जायसवाल, पूर्व राज्यमंत्री सुलेखाताई कुंभारे, पूर्व विधायक टेकचंद सावरकर, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में जलप्रलय! 5 जिलों में 10 की मौत, देशभर में सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान बना पुणे
कार्यक्रम की शुरुआत महाराष्ट्र गीत से हुई और समापन गडकरी के हाथों रमानगर रेलवे उड़ान पुल का उद्घाटन कर किया गया। उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री का काफिला न्यू कामठी की ओर रवाना हुआ।
कामठी के मध्य से गुजरने वाली मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर नागरिकों की आवाजाही के लिए गडकरी ने रेलवे अंडरपास के बजाय फुट ओवर ब्रिज बनाने की योजना बताई। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी माने को डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए।
गडकरी ने राज्य के राज्यमंत्री आशीष जायसवाल से कहा कि खिंडसी जलाशय में वॉटर प्लेन (हवाई जहाज) उतरने की दिशा में प्रयास किए जाएं और इसमें केंद्र सरकार सहयोग देगी।