
मृतक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia News In Hindi: गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील के कलपाथरी ग्राम में शनिवार सुबह खेत परिसर में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कलपाथरी निवासी पंकज उदेश्वर पारधी (26) के रूप में हुई है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं कि यह मामला आत्महत्या का है या किसी हादसे का। घटना की वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पंकज पारधी का भाई आकाश पारधी और उसके साथी शुक्रवार को कबड्डी खेलने गोरेगांव तहसील के तुमखेड़ा गांव गए थे। देर रात करीब 11 बजे जब वे कलपाथरी लौट रहे थे, तभी रास्ते में हेमंत कटरे नामक किसान के खेत के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई दी। उन्हें शक होने पर जब उन्होंने आसपास तलाशी ली, तो खेत में पंकज पारधी मृत अवस्था में पड़ा मिला।
घटनास्थल पर मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पंकज ने आत्महत्या के इरादे से विद्युत पोल पर चढ़कर खुद को करंट लगाया होगा। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह संभव है कि किसी हादसे के चलते उसकी मौत हुई हो।
यह भी पढ़ें:- BJP को रोकने के लिए उद्धव-राज की सुलह चाहते थे शिंदे, संजय राउत के दावे से मचा सियासी हड़कंप
सूचना मिलते ही गोरेगांव पुलिस रात करीब 11.30 बजे मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ सकेगा। इस घटना से कलपाथरी गांव और आसपास के इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।






