
सीएम कप बास्केटबॉल (सौजन्य-नवभारत)
CM Fadnavis Inaugurates Tournament: मुझे बताया गया है कि खेलों में राजनीति, राजनीति से भी ज्यादा होती है। लेकिन मैं सभी खिलाड़ियों से आग्रह करता हूं कि वे इससे दूर रहें और खेल की असली भावना को अपनाएं। यह बात मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार की शाम शंकर नगर स्थित डीकेएम क्लब के कोर्ट पर 75वें सीएम कप राज्यस्तरीय बास्केटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर कही।
केवल इस कार्यक्रम में शामिल होने मुंबई से नागपुर आये सीएम फडणवीस ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें पराजय में विनम्रता और विजय में संयम सिखाता है। खिलाड़ी को सदैव निर्णय स्वीकार करना चाहिए और अपनी पूरी क्षमता के साथ मैदान में उतरना चाहिए।
फडणवीस ने महाराष्ट्र राज्य बास्केटबॉल संघ (एमएसबीए) द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाली टीमों को नकद प्रोत्साहन देने के निर्णय को ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि मैं संदीप जोशी और उनकी पूरी टीम को दिल से बधाई देता हूं। यह निर्णय देश में पहली बार किसी राज्य ने लिया है। इससे खिलाड़ियों को सम्मान और प्रेरणा दोनों मिलेंगे। उन्होंने पंजाब में उपविजेता रही अंडर-18 गर्ल्स टीम और उत्तराखंड में उपविजेता बनी अंडर-13 गर्ल्स टीम के खिलाड़ियों, कोच और प्रबंधकों को ₹25,000 रुपये प्रत्येक का पुरस्कार प्रदान किया।
वहीं, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंडर-13 ब्वायज टीम के खिलाड़ियों को ₹10,000 प्रत्येक का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर एमएसबीए अध्यक्ष जोशी, विधायक विकास ठाकरे, बीएफआई सचिव कुलविंदर गिल तथा डॉ। आंबुलकर आदि की उपस्थिति रही। संचालन और आभार प्रदर्शन डॉ। सालपेंकर ने किया। समारोह में मुख्यमंत्री का स्वागत महाराष्ट्र पुलिस बैंड द्वारा किया गया और पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें – ‘नोट चोरी बंद, अब वोट चोरी भी बंद!’ SIR मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान






