प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Liquor Shop License: देवरी तहसील के ग्राम उचेपुर में बार शराब की दुकान खुलने से उचेपुर के नागरिक आक्रोशित हो गए, शराच के कारण सामाजिक स्वास्थ्य बिगड़ता है। इसलिए उचेपुरवासी बार के सामने कई दिनों से धरना आंदोलन कर रहे हैं।
संबंधित व्यक्ति को बार की अनुमति उत्चेपुर गांव की सीमा में कैसे दी गई। जब तक उसका लाइसेंस रद्द नहीं होगा तब तक बार के सामने 24 घंटे धरना आंदोलन जारी रखने की बात ग्रामीणों ने कही है।
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने अनुमति दी और उचेपुरवासियों को बार पर कार्रवाई की झूठी जानकारी दी गई, ऐसा आरोप गांववालों ने लगाया है। ककोड़ी ग्रापं सीमा में आने वाले उचेपुर गांव में गांववालों की अनुमति न होते हुए भी राज्य उत्पाद शुल्क और जिला प्रशासन ने बियर बार को अनुमति दे दी।
गांव की महिलाओं की पहल से दुकान बंद करवा दी गई। दुकान खोलने के प्रयास कई बार हुए, लेकिन, महिलाओं ने बियर बार के सामने आंदोलन किया, जिससे दुकान अब तक शुरू नहीं हो सकी है। गांव की महिलाओं द्वारा दिए गए आवेदन की अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने देशी बार एंड रेस्टोरेंट दुकान मालिकों से चर्चा की। लेकिन कोई रास्ता निकल नहीं पाने के कारण उचेपुर गांव की महिलाओं ने गांवबंदी कर बार के सामने ही धरना आंदोलन शुरू किया।
यह भी पढ़ें:-कुत्तों के उपद्रव पर एक्शन: गड़चिरोली में आवारा कुत्तों पर नियंत्रण, नप की टीकाकरण मुहिम शुरू
जब तक गांव के इस बार का लाइसेंस रद्द नहीं होगा तब तक उच्चेपुर की महिलाएं बार के सामने आंदोलन जारी रखेंगी। से दुकान बंद करवा दी गई। दुकान खोलने के प्रयास कई बार हुए, लेकिन, महिलाओं ने बियर बार के सामने आंदोलन किया, फिलहाल बार पर ताला लगा है और प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।