
नवजात शिशु की हत्या (सौजन्य-नवभारत)
Ravonwadi Police Investigation: रावणवाड़ी तहसील के डांगोरली में चोरी हुए नवजात शिशु की जांच में जुटी पुलिस को उस नवजात शिशु का शव 19 नवंबर को डांगोरली पुल के नीचे नदी में मिला। इस मामले में मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिन के नवजात शिशु की चोरी होने कि शिकायत रिया राजेंद्र फाये ने रावणवाडी थाने में 17 नवंबर को दर्ज कराई थी।
नवजात शिशु चोरी मामले में जिला पुलिस अधिक्षक के मागदर्शन में रावणवाड़ी पुलिस और एलसीबी पुलिस ने जांच शुरू किया तो यह मामला नवजात शिशु चोर का न होकर रिया फाये को संतान नहीं होने की चाहत के चलते मां ने ही 20 दिन के नवजात शिशु को महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले वैनगंगा नदी डांगोरली के पुल से नदी में फेंक दिया। जिससे शिशु की मौत हो गई।
रावणवाड़ी के थानेदार वैभव पवार, एपीआई मानवकर, हवलदार गिरिश पांडे, रंजीत बघेले, सुशील मालेवार, आशीष वैध तथा गोंदिया अपराध शाखा ने 24 घंटे में इस मामले की सच्चाई सामने लाकर रिया फाये के खिलाफ मामला दर्ज किया। रिया को बच्चा नहीं होने की चाहत की जानकारी लगते ही पुलिस इस दिशा में जांच में जुटी और इस मामले का पर्दाफाश हो गया।
यह भी पढ़ें – पारशिवनी–कन्हान–कांद्री में सुलगा चुनावी माहौल, दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल, कौन मारेगा बाजी?
रिया ने अपने पसंदीदा युवक से विवाह किया था और शादी होने के बाद वह नौकरी करने की मनशा रखती थी। इसलिए रिया ने इसके पूर्व 4 महीने का पहला बच्चा का एबार्शन किया था और उसे बच्चे नहीं होना था। लेकिन पति को एक अपना बच्चा होना था। इसलिए रिया ने 29 अक्टूबर को गोंदिया स्थित शासकीय अस्पताल में एक बच्चे को जन्म तो दिया लेकिन बच्चे की चाहत नहीं होने के चलते रिया ने अपने नवजात शिशु की ही हत्या कर दी।






