
भतीजे के साथ रंगे हाथों पकड़ाई पत्नी तो पति ने खेला खून खेल
Gujarat Husband Shoots Wife Over Affair With Nephew: गुजरात के राजकोट में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। 20 साल पुरानी शादी और एक जवान बेटे की परवाह किए बिना पत्नी ने अपने ही भतीजे से इश्क लड़ाया। जब पति ने इस धोखे को अपनी आंखों से देखा, तो उसके सब्र का बांध टूट गया। नागेश्वर इलाके में बीच सड़क पर जो खूनी खेल खेला गया, उसका सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। यह कहानी है प्यार, धोखे और एक दर्दनाक अंत की।
मृतक लालजीभाई और त्रिशा का हंसता-खेलता परिवार था, जिसमें उनका 18 साल का एक बेटा भी है। लेकिन डेढ़ महीने पहले सब कुछ तबाह हो गया। लालजी ने कथित तौर पर अपनी पत्नी त्रिशा और भतीजे विशाल को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस घटना के बाद त्रिशा घर छोड़कर अपनी सहेली पूजा के साथ रहने चली गई। लालजी लगातार उसे घर वापस लाने की मिन्नते कर रहा था और भारी तनाव में जी रहा था, लेकिन त्रिशा सुनने को तैयार नहीं थी। इसी मानसिक तनाव और अपमान की आग में जल रहे लालजी ने वह कदम उठाया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
गुजरात के राजकोट में पति ने पत्नी को भतीजे से अबैध संबंध के चलते गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी शूट कर लिया।pic.twitter.com/pwTyhMdLbV — Sourabh Sharma (@SourabhPaliya) November 19, 2025
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखता है कि त्रिशा अपनी सहेली के साथ योगा क्लास से लौट रही थी। तभी पीछे से बाइक पर सवार लालजी वहां पहुंचा। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि धक्का-मुक्की होने लगी। गुस्से में लालजी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और पत्नी पर फायर कर दिया। इसके तुरंत बाद उसने खुद के सिर में भी गोली मार ली। त्रिशा के भाई ने बताया कि सहेली के फोन करने पर वह वहां पहुंचे तो देखा कि जीजाजी खून से लथपथ थे और रिवॉल्वर पैरों के पास पड़ी थी। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि अवैध संबंधों की यह जिद दोनों की जान ले चुकी थी।
यह भी पढ़ें: ‘हमारे मोबाइल रोक दिए, वहां वोटिंग से पहले…’: EC कतई निष्पक्ष नहीं! कांग्रेस ने भेदभाव के दिए सबूत
इस खौफनाक अंजाम के पीछे की कहानी मृतक लालजीभाई की बड़ी बहन ने बयां की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी भाभी को पैसों और प्रॉपर्टी के लिए भतीजे विशाल और उसके परिवार ने फंसाया था। बहन के मुताबिक, त्रिशा घर से जाते वक्त भारी मात्रा में सोना, जमीन के कागजात और 5 लाख रुपये नकद अपने साथ ले गई थी। भतीजे और उसके परिवार की नजर इसी दौलत पर थी, इसलिए वे त्रिशा को वापस पति के पास लौटने नहीं दे रहे थे। लालजी ने पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन लालच और अवैध संबंधों के जाल ने आखिरकार दो जिंदगियां खत्म कर दीं।






