राजस्व सहायक के भरोसे चिचगड़ कार्यालय (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: देवरी तहसील में चिचगड़ अपर तहसील कार्यालय में कामकाज भगवान भरोसे चल रहा है। कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं रहती है। साथ ही यहां कार्यरत तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार भी अक्सर कार्यालय से नदारद रहते हैं। जिसका असर कार्यालय के काम-काज पर पड़ रहा है। अनेक नागरिकों के जरूरी दस्तावेजों के कार्य महीनों से लटके हुए हैं। उल्लेखनीय है कि अनेकों बार यह विषय देवरी तहसील कार्यालय में रखा गया। लेकिन प्रशासन इस विषय पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार देवरी तहसील में स्थित ग्राम चिचगड़ अति दुर्गम क्षेत्रों में आता है। यहां से देवरी की दूरी करीब 21 किलोमीटर है। ऐसे में क्षेत्र के नागरिकों की सहूलियत के मद्देनजर यहां प्रशासन ने अपर तहसील कार्यालय की सुविधा उपलब्ध कराई है। लेकिन कर्मचारियों की कार्यालय में लगातार अनुपस्थित कार्य के प्रति कर्मचारियों की लापरवाही से नागरिकों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उल्टा जरूरी दस्तावेजों के लिए देवरी कार्यालय में चक्कर काटना पड़ रहा हैं। अनेक नागरिकों के कार्य महीनों से कार्यालय में लटके हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि चिचगड़ अपर तहसील कार्यालय में 7 पद नियुक्त हैं, जिसमें अप्पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एक अवल कारकून तथा 4 पद राजस्व सहायक के शामिल है। जिसमें कुछ पद रिक्त है। यहां सात कर्मचारियों के पद रहने के बाद भी एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं रहता है। एक राजस्व सहायक के भरोसे कार्यालय छोड़ दिया गया है। 22 सितंबर को कार्यालय में राजस्व सहायक रहांगडाले के अलावा एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था।
ये भी पढ़े: इंजीनियरिंग में लड़कियों की बढ़ी हिस्सेदारी, गत वर्ष की तुलना में 2 फीसदी ज्यादा प्रवेश
तहसीलदार जाधव समेत नायब तहसीलदार तथा अन्य कर्मचारी भी कार्यालय से नदारद थे। नागरिकों ने बताया कि चिचगड़ में जब से अपर तहसील बना है तब से और समस्या बढ़ गई है। एक काम के लिए अनेकों बार कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है। कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के लिए देवरी कार्यालय जाना पड़ता है। अनेकों बार देवरी मुख्य कार्यालय में इस विषय की शिकायत की गई है। लेकिन अब तक कार्यरत किसी भी तहसीलदार ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में चिचगड़ अपर तहसील कार्यालय में कामकाज पिछले अनेक वर्षों से से भगवान भरोसे ही चल रहा है।
देवरी के तहसीलदार महेंद्र गणवीर ने कहा कि चिचगड़ अपर तहसील में केवल सेतु संबंधित कार्य होते हैं। बाकी कार्य देवरी कार्यालय से किए जाते हैं। कुछ कर्मचारी छुट्टी पर है। राजस्व सहायक रहांगडाले कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं।
तहसीलदार जाधव ने कहा कि चिचगड़हाल ही में चिचगड़ अपर तहसीलदार का पद संभाला है। मैं कार्यालय में नियमित प्रतिदिन उपस्थित रहूंगा।