पार्षद का 'टैग' लगाने को उम्मीदवार तैयार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gondia News: नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किए जाने के साथ ही पिछले तीन-चार वर्षों से इंतजार कर रहे संभावित उम्मीदवारों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सभी पूर्व पार्षद और नए प्रत्याशी अब मैदान में सक्रिय हो गए हैं। हर कोई अपने नाम के आगे ‘पार्षद’ का टैग जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। कई उम्मीदवारों ने स्पष्ट कहा है कि इस बार किसी भी कीमत पर वे पार्षद बनकर रहेंगे, इसके लिए वे भारी-भरकम खर्च करने को भी तैयार हैं।
जिले के नगरीय निकाय पिछले तीन-चार वर्षों से प्रशासक के अधीन थे, जिसके चलते चुनाव की तारीखों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई थी। न्यायालय के निर्देशानुसार ओबीसी आरक्षण मुद्दे का समाधान कर चुनाव कराने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने वार्ड संरक्षण, मतदाता सूची प्रकाशन और आरक्षण ड्रा जैसी प्रक्रियाएँ पूर्ण कीं। मंगलवार को चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित होते ही जिले में चुनावी माहौल बन गया।
अब गोंदिया जिले की दो नगर परिषदों (गोंदिया और तिरोड़ा) तथा दो नगर पंचायतों (गोरेगांव और सालेकसा) में चुनाव होंगे। इससे चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे और पार्षद बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
चुनाव की घोषणा से पहले ही कई उम्मीदवार पिछले दो-तीन वर्षों से तैयारी में जुटे हुए थे। अब सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता और बढ़ गई है। कई पूर्व पार्षद और नए उम्मीदवार मतदाताओं से जुड़ने के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। कुछ उम्मीदवारों ने तो अपने नाम के आगे पार्षद का पद जोड़ने के लिए जमीन-जायदाद और गहने तक बेच दिए हैं या गिरवी रख दिए हैं। वे बड़े पैमाने पर खर्च कर जीत सुनिश्चित करने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस तैयारी का संदेश वे सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं।
पूर्व पार्षदों और नए उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को पेशेवर ढंग से संचालित करने के लिए इवेंट एजेंसियों की नियुक्ति की है। इन एजेंसियों द्वारा प्रभागवार मतदाताओं का सर्वेक्षण, घर-घर जाकर मतदाता सूची तैयार करना, पर्चियों का वितरण, एसएमएस और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क बनाए रखना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना, यात्राओं और रैलियों का भी आयोजन किया जा रहा है। कई प्रत्याशी अपने प्रचार अभियानों की तस्वीरें और वीडियोग्राफी करवाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: नागपुर:विकास कार्यों में गति लाए प्रशासन, पालकमंत्री बावनकुले ने की प्रकल्पों की समीक्षा,दिए निर्देश
नगर परिषदें: गोंदिया और तिरोड़ा
नगर पंचायतें: गोरेगांव और सालेकसा