
प्रफुल पटेल और देवेंद्र फडणवीस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Maharashtra Local Body Elections: स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में सारे दल जुटे हुए हैं। महायुति व मविआ में शामिल घटक दलों के बीच गठबंधन कर चुनाव लड़ना है या फिर स्वतंत्र रूप से, इस पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं नजर आ रही है। राकां अजित पवार गुट ने मुंबई में हुई बैठक में स्पष्ट किया है कि जहां गठबंधन नहीं हो पाता तो वहां स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी रखी जाएगी।
पार्टी के कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल ने पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि अगर बीजेपी ने गठबंधन से इनकार किया तो किसी अन्य दल के साथ जाने की तैयारी भी रखें। विशेष रूप से जहां पार्टी मजबूत है वहां स्वतंत्र उम्मीदवार उतारे जाएंगे। बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति और संभावनाओं पर चर्चा हुई। महायुति में शामिल बीजेपी की भूमिका क्या रहती है, इस पर पार्टी की नजर रहेगी।
पटेल ने कहा कि अगर भाजपा सीट बंटवारे में न्यायपूर्ण अवसर नहीं देती तो राष्ट्रवादी किसी भी अन्य दल के साथ जाने या अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहे। उन्होंने यह भी कहा कि हर जिले में पार्टी की ताकत वाली जगहें चिन्हित की जाएं और वहां जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकी जाए। बैठक में शहराध्यक्ष अनिल अहिरकर, प्रवक्ता और महासचिव प्रशांत पवार, जिलाध्यक्ष डॉ. राजाभाऊ टांकसाले, शहर कार्याध्यक्ष श्रीकांत शिवणकर समेत जिले और तहसील स्तर के पदाधिकारी व विभिन्न आघाड़ियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – ‘किसी को नहीं बख्शा जाएगा!’ पुणे लैंड स्कैम पर फडणवीस का बड़ा ऐलान, रजिस्ट्री रद्द, जांच होगी तेज!
हाल ही में जिलाध्यक्ष पद से अचानक इस्तीफा देने वाले शिवराज बाबा गूजर को मुंबई में प्रदेश महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे। गूजर ने इस्तीफा देते समय अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रफुल पटेल ने उन्हें सक्रिय होकर काम में जुटने के निर्देश दिए हैं।






