2 दिनों बाद निकला ट्रक (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा ठेकेदार के अनदेखी के चलते विगत 2 दिनों से कुरखेड़ा-कोरची इस राष्ट्रीय महामार्ग पर के गोठणगांव नाका से जांभुलखेडा के दौरान सड़क पर कीचड़ में ट्रक फंसने से इस मार्ग की यातायात बाधित हुआ था। जिससे नागरिकों को आवागमन में व्यापक परेशानी हो रही थी।
कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष जीवन नाट ने कार्यकर्ताओं के साथ यहां दस्तक देते हुए निर्माण कंपनी के अधिकारियों से सवाल किया। जिससे कंपनी का पोकलैंड लगाकर फंसा ट्रक बाहर निकाला गया। जिससे इस मार्ग की यातायात सुचारू हुई। बता दें, कि विगत 3 माह से बरसात के मौसम में इस मार्ग का डामरीकरण करने के लिए गोठणगांव नाका से जांभूलखेडा 3 किमी मार्ग का सीमेंटीकरण करते हुए मजबूतीकरण करने हेतु खुदाईकार्य किया गया। लेकिन इस कार्य के दौरान एक छोर की यातायात सुचारू रहेगी इसका ध्यान रखना आवश्यक था।
ठेकेदार की लापरवाही के चलते महामार्ग के अधिकारियों के अनदेखी से इस माग र्के दोनों छोर की खुदाई बरसात के मौसम में की गई। जिससे यहां हमेशा वाहन फंसने से यातायात में बाधा निर्माण हो रही है। ठेकेदार को अधिकारी तथा पदाधिकारियों ने अनेक बार चेतावनी देने के बावजूद ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी जारी है। शनिवार को सुबह यहां एक ट्रक फंसने से यातायात में बाधा निर्माण हुई थी।
पोला पर्व होने से निर्माण कंपनी के सभी मजदूर अवकाश पर थे। यंत्र सामग्री बंद होने फंसा ट्रक बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया। जिससे यहां का यातायात 2 दिनों से ठप था। जिससे वाहनधारक व नागरिकों को व्यापक परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें – मुर्गा बाजार पर गड़चिरोली पुलिस का छापा, आरोपियों को दबोचा, 4.86 लाख का माल जब्त
इसकी जानकारी मिलते ही कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष जिवन नाट, पूर्व पंस सभापति गिरीधर तितराम, युकां के अध्यक्ष प्राजंल धाबेकर, भावेश मुंगणकर, हेमंत नरोटे, इमरान कुरैशी, पूर्व सरपंच शिवा राऊत, शैलेश बारई, बालू दोनाडकर, संदीप ठलाल ने कंपनी के प्रबंधक राजेश तिनखेडे से मोबाइल पर संपर्क किया। तत्काल कंपनी की यंत्र सामग्री लगाते हुए कीचड़ में फंसा ट्रक कीचड़ से बाहर निकाला। जिससे यातायात सुचारू हुआ।