गड़चिरोली पुलिस की छापेमारी (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli Police Raid: गड़चिरोली जिले के पेरमिली (अहेरी) में पोला त्यौहार के मद्देनजर अहेरी तहसील के टेगुलगुडा व तलवाडा गांव में अवैध रूप से मुर्गा बाजार लगाकर लाखों का सट्टा रहा था। गुप्त सूचना मिलते ही शनिवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर मुर्गो के सहित कुल 4 लाख 86 हजार रूपयों का माल जब्त किया है।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है। इस बड़ी कार्रवाई के चलते समूचे अहेरी परिसर में खलबली मची है। अधिक जानकारी के अनुसार अवैध रूप से मुर्गो की लड़ाई कर उस पर लाखों का सट्टा चलाया जाता है। इसी के तहत अहेरी तहसील के टेगुलगुडा व तलवाडा गांव में अवैध रूप से मुर्गा बाजार आयोजित किया गया था। इस मुर्गा बाजार में बड़े पैमाने पर सटोरी इकट्ठा हुए थे।
मुर्गों के पैरों में धारदार काटे बांधकर उन्हें लड़वाया जा रहा था और मौके पर ही पैसों की बाजी लगाई जा रही थी। इसकी गुप्त जानकारी अहेरी पुलिस को मिली। इस दौरान पुलिस ने पहले टेकुलगुडा में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस छापा मारकर तीन सफेद मुर्गे, धारदार काटे, रस्सी, पट्टियां, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन तथा एचएफ डिलक्स जैसी पांच मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इस कार्रवाई में कुल 2 लाख 42 हजार का माल जब्त किया गया।
वहीं आरोपियों को हिरासत में लिया गया। वहीं इसी दिन शाम के दौरान पुलिस ने तलवाड़ा गांव में भी छापा मारा। यहां 6,150 नगद राशि, 6 जिंदा मुर्गे, 6 धारदार काटे, 4 दोपहिया जब्त की गईं। इस कार्रवाई से पुलिस के हाथ 2 लाख 43 हजार 550 का माल जब्त किया गया। दोनों कार्रवाई में कुल 4 लाख 86 हजार 650 का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हर्षल ऐकरे ने नेृत्व में की गई।
अहेरी तहसील के टकुलगुडम में की गई कार्रवाई में पुलिस ने महागांव निवासी सूरज गौतम बाला (26), खमनचेरू निवसी उमेश सखाराम कोरे (32), दीपक सतीश निदाम (28), महागांव निवासी गणेश शंकर दुर्गे (23) का समावेश है। इस मामले में अन्य कुछ आरोपियों का भी समावेश है। इसके साथ तलवाडा में की गई कार्रवाई करीब 9 आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं।
यह भी पढ़ें – …तो नहीं बनता गड़चिरोली जिला, ऐसे हुआ चंद्रपुर से अलग, पूर्व पालकमंत्री ने बताया कौन था शिल्पकार
इसमें मंगु मासा पोदाडी (50), निखिल अर्जुन वेलादी (27), सुधाकर अशोक पोदाडी (34), देवाजी मंगु पोदाडी (34), निलेश विट्ठल वाघाडे (42), राजू डोलू पोदाडी (28), तलवाडा निवासी कैलास रामा सिडाम (30), व्यंकटरावपेठा निवासी प्रकाश लक्ष्मण तोरेम (30), राजेश मल्ल्या कोंडावार (32) का समावेश है।
अहेरी परिसर में विभिन्न जगह बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मुर्गा बाजार चलाया जाता है। ऐसे में अहेरी पुलिस ने टेकुलगुडा व तलवाडा में कार्रवाई करने के चलते अवैध मुर्गा बाजार चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार्रवाई के चलते अवैध व्यवसायी भी सकते में आ गए है।