मुलचेरा की आमसभा में मौजूद विधायक धर्मराव आत्राम व अन्य (फोटो नवभारत)
MLA Dharmarao Atram Gave Instructions to Officials: गड़चिरोली जिले की मुलचेरा तहसील की मुख्य सड़कें, बिजली व नेटवर्क की काफी दयनीय अवस्था हुई है। संबंधित विभाग को निरंतर सूचना देने के बावजूद कार्य में सुधार नहीं होने से आम नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व मंत्री तथा अहेरी विस क्षेत्र के विधायक धर्मराव आत्राम ने कहा कि नागरिकों के ज्ञापन की सूध नहीं लिए जाने की बात दिखाई दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसीलवासियों की भावना समझे तथा समस्याएं हल करें। आम नागरिकों को परेशान न करें।
मुलचेरा पंचायत समिति की वार्षिक आमसभा हाल ही में संपन्न हुई। इस दौरान सड़क, बिजली, नेटवर्क तथा बस सेवा की समस्याओं को लेकर मुलचेरा पंचायत समिति की वार्षिक आमसभा गूंज उठी।
आमसभा में तहसीलदार चेतन पाटिल, गुटविकास अधिकारी विजय चव्हाण, सहायक गुटविकास अधिकारी एलबी जुवारे, थानेदार महेश विधाते, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद म्हशाखेत्री, तहसील कृषि अधिकारी विकास पाटिल, गुटशिक्षणाधिकारी धनंजय कांबले, जिला परिषद के पूर्व निर्माण सभापति युधिष्ठिर विश्वास, पंचायत समिति के पूर्व सभापति सुवर्णा येमुलवार, सरपंच भावना मिस्त्री, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मधुकर वेलादी, कोठारी के उपसरपंच मनोज बंडावार, वरिष्ठ कार्यकर्ता गणपत मडावी, ग्रापं सदस्य निखिल इज्जतदार, रंजित स्वर्णकार, बबलू शील, अपूर्व मुजुमदार आदि उपस्थित थे।
आमसभा में बीते वर्ष की रिपोर्ट पठन कर वह कार्य पूर्ण होने की पृष्टि करते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारियों की खिंचाई की। खासकर बीते कुछ माह से तहसील के चहुओर सड़क की काफी दयनीय अवस्था हुई है। हमेशा बिजली की आंखमिचौली रहती है। ऐसे में यहां के अधिकारी तथा कर्मचारी गायब होते है। तहसील मुख्यालय होने के बावजूद नेटवर्क नहीं होने का प्रश्न नागरिकों ने उपस्थित किया।
यह भी पढ़ें:- विदर्भ होगा महाराष्ट्र से अलग! फिर से मांग हुई बुलंद, गड़चिरोली में नागपुर करार का दहन
इस समय तीनों विभाग के अधिकारियों से विधायक आत्राम ने सवाल पूछकर खिंचाई की। इसके साथ जलजीवन मिशन का कार्य, घरकुल तथा सरकार द्वारा चलाएं जाने वाले विभिन्न जनकल्याणकारी योजना आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रलंबित कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक धर्मराव आत्राम ने कहा कि गरीब नागरिकों को छत मिले इसलिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न घरकुल योजना चलाई जा रही है। प्रत्येक व्यक्ति को घर मिले इस उद्देश्य से अधिक से अधिक घरकुल देने का कार्य सरकार की ओर किया जा रहा है।
धर्मराव आत्राम को घरकुल लाभार्थियों से पैसे लेने के मामले शुरू होने की शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गरीब लाभार्थियों को मिलने वाले अनुदान से कोई भी कर्मी पैसे लेने पर उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।