
गड़चिरोली में गोवंश तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Gadchiroli Crime: गड़चिरोली जिले में गोवंश तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरची में हाल ही में हुई कार्रवाई के कुछ ही समय बाद, गड़चिरोली क्षेत्र में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में गोवंश से भरे दो वाहन पकड़े गए। इन अभियानों में कुल 12 गोवंश पशुओं की जान बचाई गई, जबकि पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात नवेगांव परिसर में एक घायल गाय का इलाज चल रहा था। इसी दौरान चंद्रपुर रोड की ओर गोवंश से भरे एक मेटाडोर और एक बोलेरो पिकअप वाहन जाते हुए गोरक्षकों को दिखाई दिए। गोरक्षकों ने तुरंत इन वाहनों का पीछा किया।
पीछा करते समय मेटाडोर चालक ने गोरक्षकों पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया और तेज़ रफ़्तार से भाग निकला, जबकि गोरक्षकों ने साहस दिखाते हुए बोलेरो वाहन को रोकने में सफलता पाई। बोलेरो से 9 गोवंश पशु बरामद किए गए। पशुओं की चिकित्सकीय जांच के बाद उन्हें नगरपालिका के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा गया है। इस घटना में दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
कुछ घंटों बाद, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने एक और पिकअप वाहन पकड़ा। इस वाहन से 3 गोवंश पशु बरामद हुए। साथ ही, इस वाहन के साथ चल रहे एक दोपहिया सवार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों कार्रवाइयों में कुल 12 गोवंश पशुओं की जान बचाई गई और 5 आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़े: सोलापुर-तुलजापुर-धाराशिव रेल लाइन को मिली मंजूरी, 3295 करोड़ के प्रोजेक्ट को कैबिनेट की हरी झंडी
गड़चिरोली जिले में लगातार गोवंश तस्करी की घटनाएँ सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में आरोपी जल्द ही ज़मानत पर रिहा हो जाते हैं, जिससे नागरिकों में नाराज़गी बढ़ रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गोवंश तस्करी में शामिल आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों।






