
जंगली हाथियों का उत्पात जारी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Gadchiroli News: चामोर्शी तहसील क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों से घोट वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथियों के झुंड ने धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सोमवार, 10 नवंबर को जंगली हाथियों का झुंड घोट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चनकपुर परिसर में देखा गया, जहां उन्होंने कई किसानों की फसलों को रौंदकर तबाह कर दिया।
ओडिशा राज्य से आए ये जंगली हाथी अब गड़चिरोली जिले में स्थायी रूप से बस गए हैं और समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने चामोर्शी तहसील में प्रवेश किया था।
8 नवंबर की रात को हाथियों का झुंड घोट वन परिक्षेत्र के मछलीघोट और मक्केपल्ली क्षेत्रों में दाखिल हुआ था। इस दौरान मछलीघोट के 11 किसानों की धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। हाथी पूरे दिन जंगल के आसपास विचरण करते रहे। इसके बाद 9 नवंबर की रात को हाथियों का झुंड माडे-मुधोली क्षेत्र में दिखाई दिया। ड्रोन कैमरे से प्राप्त लोकेशन के अनुसार, उन्होंने उस क्षेत्र में भी धान फसलों को नुकसान पहुंचाया।
आज, 10 नवंबर को भी जंगली हाथियों का झुंड चनकपुर जंगल परिसर में देखा गया। घोट वनविभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मक्केपल्ली गांव के निम्नलिखित किसानों की
ये भी पढ़े: अमलनेर में 20 सहकारी संस्थाओं के चुनाव पर संकट, कर्मचारियों पर बढ़ेगा बोझ
वनविभाग की टीम घोट के वनपरिक्षेत्र अधिकारी नीलेश्वर वाडीघरे, चामोर्शी के अधिकारी आर. बी. इनवते, क्षेत्र सहाय्यक ठाकरे, राठोड़, वनरक्षक कांदो, कावले, बनसोड, पवार, नरूले तथा वडसा और गड़चिरोली की आर.आई.टी. टीम लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नज़र रख रही है।






