कांग्रेस का थाली बजाओ आंदोलन (सौजन्य-नवभारत)
गड़चिरोली: जिले में बढ़ते मलेरिया के मद्देनजर उपाययोजना करने की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने कांग्रेस ने मंगलवार को भरी बरसात में गड़चिरोली में ‘गो-मलेरिया, गो-पालकमंत्री गो’- गड़चिरोली जिले में स्वास्थ्य प्रशासन ने किया खो; ऐसे नारे लगाते हुए कांग्रेस ने थाली बजाओ आंदोलन किया।
इस दौरान कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था के अभाव में तथा सरकार व प्रशासन के निष्क्रियता के कारण जिले में मलेरिया मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब तक जिले में ढाई हजार से अधिक मलेरिया के मरीज मिले है। वहीं 4 दिनों में 10 नागरिकों को अधूरी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। लेकिन सरकार इस पर उपाययोजना करने अकार्यक्षम है।
जिले के स्वास्थ्य विभाग में अनेक पद रिक्त है। अनेक प्राथमिक सवास्थ्य केंद्र, उप केंद्र में स्वास्थ्य सेविका व कर्मचारी उपलब्ध नहीं है, अनेक गांवों में दवाइयों का संग्रह व आपूर्ति नहीं हुई है। बरसात में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था का निष्क्रिय कारभार सामने आता है। अधूरी व्यवस्था के कारण अनेक नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। लेकिन सरकार तथा प्रशासन इस ओर अनदेखी करने का कार्य निरंतर करते है।
इस पर तत्काल उपाय योजना करे, उपजिला अस्पताल में अपूर्ण ऑक्सीजन प्लांट की मरम्मत करें, तथा सभी उपजिला अस्पताल में अत्यावश्यक ऑक्सीजन प्लांट निर्माण करे तथा रिक्त पद तत्काल भरे आदि मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शल्य चिकित्सक के कार्यालय के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष महेंद्र ब्राम्हणवाडे के नेतृत्व में गो मलेरिया गो-पालकमंत्री दो- जिले के स्वास्थ्य प्रशासन ने किया खो ऐसा कहते हुए थाली बजाओ आंदोलन किया।
Maharashtra Weather: विदर्भ में नदी-नाले उफान पर, गोसीखुर्द के पूरे 33 गेट खोले
जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला शल्य चिकित्सक को ज्ञापन सौंपकर जिले की विभिन्न समस्याओं पर अवगत कराया। तत्काल निराकरण करने की मांग की। आंदोलन में युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. विश्वजीत कोवासे, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एड. कविता मोहरकर, शहर अध्यक्ष सतीश विधाते, तहसील वसंत राऊत, प्रमोद भगत, मिलिंद खोब्रागडे, पर्यावरण सेल अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युकां के जिलाध्यक्ष नितेश राठोड, शिक्षक सेल अध्यक्ष दत्तात्रेय खरवडे, किसान सेल जिलाध्यक्ष वामनराव सावसागडे, सोशल मीडिया उपाध्यक्ष नंदुजी वाईलकर, माजी नगरसेवक रमेश चौधरी, समेत सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।