
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Gadchiroli Religious Event: गड़चिरोली आरमोरी तहसील के वैरागड़ में स्थित भंडारेश्वर देवस्थान परिसर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस देवस्थान में महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले संदर्भ में वैरागड़ ग्राम पंचायत पदाधिकारी तथा भंडारेश्वर देवस्थान समिति सदस्यों की जायजा सभा 18 जनवरी को वैरागड़ के ग्रापं कार्यालय में संपन्न हुई।
इस दौरान मेले संदर्भ में नियोजन किया गया। आरमोरी तहसील के वैरागड़ के पवित्र श्री क्षेत्र भंडारेश्वर देवस्थान में प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि व नागपंचमी पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भंडारेश्वर देवस्थान में महाशिवरात्रि पर 14 से 16 फरवरी तक 3 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन करने का नियोजन जायजा बैठक में किया गया।
वहीं इस संदर्भ में पुरातत्व विभाग, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जायजा बैठक में सरपंच संगीता पेंदाम, उपसरपंच भास्कर बोडणे, ग्रापं सदस्य संगीता मेश्राम, प्रतिभा बनकर, भंडारेश्वर देवस्थान समिति के अध्यक्ष बालाजी पपोफली, सचिव विश्वनाथ ढेंगरे, सहसचिव नेताजी बोडणे, कोषाध्यक्ष केशव गेडाम, सदस्य दिनकर लोथे, प्रलय सहारे, विश्वनाथ खांडरकर, निंबा टेकाम, सहयोगी सदस्य प्रमोद तावेडे, श्रीराम अहिरकर, राजू आकरे, सुधाकर उपरीकर, ईष्वर मेहरे, प्रकाश चिलबुले आदि उपस्थित थे।
आरमोरी तहसील के वैरागड़ में स्थित भंडारेश्वर देवस्थान में महाशिवरात्रि के दौरान बड़े मेले का आयोजन किया जाता है।
इस मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है।
यह भी पढ़ें:-गड़चिरोली में फिर हादसा: एसटी बस को ट्रैवल्स की टक्कर, 20 यात्री घायल; प्रशासन के दावे फेल
यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारेश्वर देवस्थान कमेटी की ओर से स्थानीय स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
लेकिन देवस्थान के विकास की ओर प्रशासन की अनदेखी होने से परिसर का अब तक विकास हुआ नजर नहीं आ रहा है।






