
रेत तस्करों के खिलाफ खोला मोर्चा (सौजन्य-नवभारत)
Illegal Sand Mining Gadchiroli: गड़चिरोली तहसील समेत संपूर्ण जिले में रेत तस्करी के मामले आए दिन उजागर हो रहे है। गड़चिरोली तहसील में विभिन्न रेत घाटों से रेत तस्करों द्वारा वाहनों की सहायता से रेत की तस्करी की जा रही है। जिससे ऐसे मामलों पर लगाम कसने के लिए गड़चिरोली के तहसील कार्यालय द्वारा मुहिम छेड़ दी गई है।
इसके तहत शुरू वर्ष में अप्रैल माह से लेकर अब तक रेत तस्करी के 38 और मुरुम, मिट्टी उत्खनन के 3 सहित कुल 41 मामलों में 40 लाख 98 हजार 652 रुपयों का जुर्माना ठोका गया है। साथ ही प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के रूप में जिन रेतघाट से अवैध तरीके से रेत की तस्करी की जा रही है, ऐसे रेतघाट के मार्ग पर खुदाईकरण किया गया है।
वहीं रेत का अवैध तरीके उत्खनन और ढुलाई पर रोक लगाने के लिए तहसील स्तर पर पथकों का गठन किया गया है। यह पथक निरंतर गश्त कर रहे है। राज्य सरकार के 26 नवंबर 2025 के पत्र अनुसार संबंधित वाहन पर पहला मामला दर्ज होने पर 30 दिनों के भीतर लाइसेंस निलंबित कर वाहन को रोकने।
दूसरा मामला दर्ज होने पर 60 दिनों के भीतर लाइसेंस निलंबित कर वाहन रोकने और तीसरा मामला दर्ज होने पर वाहन रोककर लाइसेंस खारिज करने के लिए संबंधित प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई के लिए भिजवाया जाएगा। राजस्व विभाग की इन कार्रवाइयों से रेत तस्करों में खलबली मच गयी है।
गड़चिरोली तहसील कार्यालय द्वारा पिछले कुछ दिनों से रेत तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तीव्र कर दी गई है। ऐसे में पिछले 10 दिनों में रेत का उत्खनन कर अवैध तरीके से ढुलाई करने वाले चार ट्रक्टर और दो टिप्पर के खिलाफ कार्रवाई कर तहसील कार्यालय में जमा किया गया है। वहीं संबंधित वाहन धारकों पर 7 लाख 48 हजार 800 रुपयों का जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव में महायुति और रिपब्लिकन पार्टी एक साथ, रामदास आठवले का बड़ा ऐलान, ठाकरे बंधु बड़ी वजह
गड़चिरोली तहसील के घरकुल लाभार्थियों के लिए तहसील के साखरा और आंबेशिवणी रेत डिपो समेत निश्चित किये गये अन्य रेतघाट से 5 ब्रॉस निशुल्क रेत उपलब्ध करा दी जाएगी। वहीं स्थानीय उपयोग के लिए नागरिकों को शुरू किये गये निर्माणकार्य के लिए नीलामी न हुए संबंधित नप और ग्रापं क्षेत्र के घाट से 600 रुपये स्वामित्व धन व अन्य शुल्क लेकर रेत उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय नागरिक आवश्यक दस्तावेज समेत तहसील कार्यालय में आवेदन पेश करें।






