प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: AI)
Illegal Liquor Business In Salangtola News: गड़चिरोली जिले के अहेरी तहसील अंतर्गत पोटेगांव पुलिस मदद केंद्र की टीम ने सलंगटोला गांव में छापेमारी कर अवैध शराब कारोबार का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग घरों से 31 हजार 500 रुपये मूल्य की महुआ और विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मदद केंद्र पोटेगांव के प्रभारी अधिकारी राजू गवली के नेतृत्व में रविवार को सलंगटोला में छापामार कार्रवाई की गई। सबसे पहले पुलिस दल ने राजकुमार दूनराम केरकेट्टा के घर पर धावा बोला।
तलाशी के दौरान उसके पास से 20 लीटर महुआ शराब और 24 हजार 500 रुपये कीमत की विदेशी शराब बरामद हुई। कुल मिलाकर 28 हजार 500 रुपये मूल्य का अवैध माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद पुलिस ने गांव के ही इसहाक नानसाय मिजं के घर पर छापा मारा। वहां नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में 40 किलो महुआ सड़वा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 2 हजार 800 रुपये आंकी गई। दोनों आरोपियों से जब्त शराब की कुल कीमत 31 हजार 500 रुपये बताई गई है।
यह भी पढ़ें:- आयकर रिटर्न के अंतिम दिन सर्वर ठप, टैक्सपेयर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा RIP, बढ़ी तारीख
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गड़चिरोली जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से जारी है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि सामाजिक समस्याओं को भी जन्म दे रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई ने गांव में सक्रिय शराब कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया है कि ऐसे अवैध धंधों को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से गांव का वातावरण सुधरेगा और अवैध शराब से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगेगा। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह के छापे जारी रहेंगे।