गड़चिरोली हादसों की रिपोर्ट (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Gadchiroli-Armori Road Crash: वर्ष 2025 समाप्त होने से पहले ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की भयावह तस्वीर सामने आ गई है। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और ग्रामीण सड़कों पर पूरे वर्ष हुई दुर्घटनाओं में 100 से अधिक नागरिकों की जान चली गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग गंभीर और मामूली रूप से घायल हुए हैं। सड़क हादसों की बढ़ती संख्या प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
पुलिस विभाग की प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में जिले में लगभग 150 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें दोपहिया-चारपहिया वाहनों की टक्कर, भारी वाहनों की चपेट, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना तथा खराब सड़कों जैसी वजहें प्रमुख रूप से सामने आई हैं। विशेष रूप से राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या अधिक पाई गई है।
इन हादसों में बड़ी संख्या में युवाओं के साथ-साथ कई परिवारों के कमाऊ सदस्य काल के गाल में समा गए, जिससे अनेक घरों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। कुछ घटनाओं में नाबालिग बच्चों और पैदल यात्रियों की भी जान गई, जो अत्यंत पीड़ादायक है। ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में दुर्घटना के बाद समय पर चिकित्सा सहायता न मिलना भी मौतों का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, वाहनों की बढ़ती संख्या, सड़कों की जर्जर स्थिति, यातायात नियमों की अनदेखी और रात के समय भारी वाहनों की लापरवाह आवाजाही के कारण हादसों में इजाफा हो रहा है। नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता, गति सीमा का सख्ती से पालन और दुर्घटना प्रवण स्थानों पर ठोस उपाय करना अब अनिवार्य हो गया है।
2026 के आगमन से पहले सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने, नियमों का कड़ाई से पालन कराने और दुर्घटनास्थलों पर सुधार कार्य करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। अन्यथा, आने वाले वर्ष में भी गड़चिरोली की सड़कें मौत की गवाह बनती रहेंगी, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है।
▪ कुल मौतें: 100 से अधिक
▪ कुल घायल: 200 से अधिक
▪ गंभीर रूप से घायल: लगभग 70+
▪ मामूली घायल: लगभग 130+
यह भी पढ़ें – Maharashtra Weather: विदर्भ में शीतलहर से गिरा तापमान, कड़ाके की ठंड में होगा नए साल का आगाज