भंडारा न्यूज
Bhandara Police LCB: भंडारा जिला पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने बड़ी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय सोने की चेन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। छत्तीसगढ़ राज्य से सक्रिय यह गिरोह भंडारा जिले में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस ने इस मामले में 3 युवकों और एक युवती को गिरफ्तार कर उनके पास से कार और नकद राशि सहित कुल 8.50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दुर्गापुर, रायपुर निवासी आशिष मनोहर भट्टाचार्य (26), धमतरी, छत्तीसगढ़ निवासी शुभम होरीलाल सोनी (21), सौरभ लोभनदास बंजारा (22) और दीपिका घनश्याम गंगबेर (23) शामिल हैं।
यह घटना 27 दिसंबर 2025 को जवाहरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के खरबी परिसर में घटी। फरियादी सुमन माणिकराव घाटोले राष्ट्रीय महामार्ग से अकेली पैदल जा रही थीं। इसी दौरान सफेद रंग की हुंडई आई-20 कार में सवार चार आरोपियों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका और मौका पाकर आपसी मिलीभगत से उनके गले से सोने के गहने जबरन छीन लिए तथा मौके से फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नूरुन हसन और अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितीन चिंचोलकर ने जांच तेज की। प्रॉपर्टी सेल की टीम को गोपनीय सूचना मिली कि वही कार दोबारा इसी तरह की वारदात को अंजाम देने के इरादे से जिले में घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने साकोली मार्ग से रायपुर की ओर पीछा किया और रायपुर सीमा में संदिग्ध वाहन को रोककर चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें – इस्तीफा-बगावत-हंगामा…हर जगह नौटंकी, नामांकन के आखिरी दिन दिखे सारे रंग, 14 जगहों पर महायुति टूटी
पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों ने जवाहरनगर और कारधा पुलिस थाना क्षेत्र में सोने की चेन चोरी की वारदातें करने की कबूलियत दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने 64 हजार रुपये नकद और अपराध में प्रयुक्त कार सहित कुल 8.50 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
यह सफल कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी विवेक सोनवने, पुलिस हवलदार डहारे, देशमुख, तिवारी, कांस्टेबल पोटे, देशमुख, ठाकरे, चालक तिवाड़े, गजभिये, सायबर विभाग के शैलेश बेदुरकर तथा जवाहरनगर पुलिस स्टेशन की टीम ने मिलकर अंजाम दी। इस कार्रवाई से जिले में सोने की चेन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की संभावना जताई जा रही है।