
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Municipal Committee Election: गड़चिरोली स्थानीय नप के स्थायी समिति व विषयक समिति सभापति पद के लिए 21 जनवरी को नप के सभागृह में चुनाव आयोजित किया जाएगा। सुबह 10 बजे से सभापति पद के चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जिससे सभापति चुनाव की ओर सबकी निगाहें टिकी हुई है।
15 जनवरी को हुए नप के उपाध्यक्ष पद का चुनाव नगराध्यक्ष एड. प्रणोती निंबोरकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसी बीच स्वीकृत सदस्यों का भी चयन किया गया। नगराध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी स्वीकारने के बाद शहरवासियों का ध्यान अब सभापति पद की ओर जुटा है।
जिसके अनुसार जिलाधीश ने गड़चिरोली नप के विषय समिति व स्थायी समिति सभापति पद का चुनाव घोषित किया है। ऐसे में 21 जनवरी को सुबह 10 से 11 बजे तक स्थायी व विषय समितियों के निश्चित किए गए सदस्यों की संख्या अंकित अवगत करा देने, इसके बाद नप के उपाध्यक्ष यह कौनसे विषय समिति में सभापति रहेंगे, यह ठहराना व बाद में विषय समिति पर सदस्यों का नामांकन स्वीकारने, सुबह 11 से दोपहर 12 बजक तक सभापति पद के लिए नामांकन मुख्याधिकारी के पास पेश करने, दोपहर 1 बजे पीठासीन अधिकारी सभा की शुरुआत करेंगे।
इस बीच विषय समिति के सभापति पद के लिए प्राप्त नामांकन की छंटनी, नाम निर्देशन उम्मीदवारों के नाम का वाचन, आवेदन वापस लेने के लिए पीठासीन अधिकारी 15 मिनट का समय देंगे। उम्मीदवारी वापस लेने वालों का नाम वाचन कर व आवश्यकता पड़ने पर विषय समितियों का चुनाव लेने, आवश्यकता पड़ने पर महिला व बालकल्याण समिति के उपसभापति पद के लिए चुनाव लेने, इसके बाद पीठासीन अधिकारी नतीजे घोषित करेंगे।
नतीजों के बाद बाद स्थायी समिति का गठन किया जाएगा। गड़चिरोली नप पर भाजपा के 15 उम्मीदवार विजयी होने से भाजपा को एक तरफा जीत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें:-गड़चिरोली: मकर संक्रांति पर नेहरू वार्ड में महिलाओं ने हल्दी-कुमकुम से दिखाई एकजुटता
जिससे भाजपा के विजयी पार्षद विषय समिति सभापति पद प्राप्त करने के लिए तैयारी में होने की चर्चा शुरू है। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ किसके गले में सभापति पद की माला पहनाएंगे, इस ओर सबकी नजरें टिकी हुई है।






