
नगर परिषद चुनाव (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nomination Online Offline Process: नगर परिषद के आम चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया को अब केवल दो दिन शेष होकर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस बार ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन तरीके से नामांकन दाखिल करने की महत्वपूर्ण सुविधा राज्य चुनाव आयोग ने उपलब्ध करा दी है। विशेषत: रविवार को छुट्टी के दिन भी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन स्वीकारे जाएंगे।
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के आम चुनाव में उम्मीदवारों का सहयोग अधिक सुलभ हो और तकनीकी बाधा पहुंचने वाले इच्छुकों को न्याय मिले, इसलिए राज्य चुनाव आयोग ने ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ ही पारंपरिक ऑफलाइन का मार्ग खुला रखने का निर्णय लिया है। गड़चिरोली नगर परिषद चुनाव संदर्भ में सभी इच्छुक उम्मीदवार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि और नागरिक इस चुनाव के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पद्धति से भी नामांकन दाखिल करने की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर होकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर समय पर और नियम अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करें, ऐसा आह्वान चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपजिलाधीश स्मिता बेलपत्रे और सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी व नगर परिषद के मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिदुरकर ने किया है।
गड़चिरोली नगर परिषद : 10 नामांकन (पार्षद पद)
देसाईगंज नगर परिषद : 12 नामांकन (पार्षद पद), 1 नामांकन (नगराध्यक्ष पद)
आरमोरी नगर परिषद : 8 नामांकन (पार्षद पद), 2 नामांकन (नगराध्यक्ष पद)
यह भी पढ़ें – Sting Operation: 60000 में बेटे-बेटी का पता बताता था डॉक्टर, नागपुर में सोनोग्राफी सेंटर का पर्दाफाश
नगर परिषद चुनाव के लिए शनिवार यानी 5वें दिन तक तीनों नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद समेत पार्षद पद के लिए 30 नामांकन दाखिल किये गये है। वहीं अब नामांकन भरने के लिए केवल दो दिनों की अवधि शेष है। विशेषत: रविवार छुट्टी के दिन भी नामांकन स्वीकारे जाएंगे। अब तक नामांकन भरने की गति धीमी चल रही है। लेकिन अब केवल दो दिन शेष होने पर रविवार और सोमवार को नामांकनों की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।






