जांच नाकों पर पकड़े जा रहे शराब तस्क
Gadchiroli News: नगर परिषद के सार्वत्रिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के मद्देनज़र जिले की सीमाओं पर जांच नाके स्थापित किए गए हैं। इन नाकों पर विभिन्न वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान कई शराब तस्कर पुलिस के हाथ लग रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन 22 और 23 नवंबर को की गई दो अलग-अलग कार्रवाई में यह सभी पैंतरे विफल साबित हुए। पुलिस ने दोनों मामलों में अवैध शराब समेत कुल ₹96,000 का माल जब्त किया है।
जिले में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और परिवहन करने की कोशिशें जारी रहती हैं। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने दिए हैं। नगर परिषद चुनाव के मद्देनज़र लागू आचार संहिता के दौरान पुलिस थाना गड़चिरोली क्षेत्र में छह जांच नाकों पर स्थिर सर्वेक्षण दल तैनात किया गया है।
23 नवंबर को पारडी नाका पर तैनात पुलिस टीम ने गड़चिरोली की ओर आ रहे एक नीले रंग के संदिग्ध दोपहिया (MH 34 AX 9809) को रोककर तलाशी ली। वाहन में अवैध शराब पाई गई। कार्रवाई में ₹16,000 की शराब और ₹70,000 का वाहन कुल ₹86,000 का माल जब्त किया गया। आरोपी की पहचान तानाजी नानाजी पेंदोरकर (34), मूल निवासी कुकरपल्ली बालानगर (हैदराबाद), वर्तमान निवासी व्याहाड, चंद्रपुर के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
22 नवंबर को पारडी नाके पर चंद्रपुर से गड़चिरोली आ रही रापनि बस की जांच के दौरान एक वृद्ध महिला संदिग्ध दिखाई दी। तलाशी लेने पर उसकी जैकेट से देशी शराब की 90 एमएल की कुल 90 बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने ₹9,000 की शराब और ₹1,000 का मोबाइल कुल ₹10,000 का माल जब्त कर महिला को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ललिता सुधाकर महामंढरे (65), मूल निवासी रामपुरी (तहसील आरमोरी) तथा वर्तमान निवासी रामनगर, गड़चिरोली के रूप में हुई। आगे की जांच पीएसआई शिवाजी देशमुख और पूजा नैताम कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: अमित शाह का वादा होगा पूरा! 15 फरवरी 2026 तक हथियार डालेंगे सभी नक्सली, 3 राज्यों को लिखा पत्र
पारडी जांच नाके पर नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल की जांच के दौरान तस्कर द्वारा पेट्रोल टैंक के पास विशेष रूप से बनाए गए कप्पे में शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। तलाशी में विदेशी शराब की 180 एमएल की 40 बोतलें बरामद की गईं। तीनों कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम. रमेश तथा अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गड़चिरोली के पुलिस निरीक्षक विनोद चव्हाण के नेतृत्व में की गईं।