
गड़चिरोली में मृत मासूम (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli News: शनिवार 25 अक्टूबर को जिले में 2 जगह जीवितहानि की घटनाएं उजागर हुई है। जिले के कोरची तहसील में बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं मुलचेरा तहसील में बिजली का करंट लगने से एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हुई है।
जिले में 2 विभिन्न जगह हुई इन घटनाओं से शनिवार घातवार साबित हुआ है। मृतकों में कोरची तहसील के केसालडांबरी निवासी सरगम सोमनाथ कोरचा (17), मुलचेरा तहसील के मल्लेरा निवासी वैष्णवी लक्ष्मण हजारे (14) है। वहीं घायल का नाम गोंदिया जिले के गुजुरबडगा निवासी योगेश गावडे (18) है।
मुलचेरा तहसील के मल्लेरा में शालेय छात्रा की करंट लगने से मृत्यु होने की घटना शनिवार को सुबह 6 बजे के दौरान घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार वैष्णवी लक्ष्मण हजारे यह सुबह के दौरान शौचालय के लिए घर समीप के खेत में गई थी। खेत को तार का कंपाउंड लगा था। उससे सटकर ही बिजली का खंभा होने से उस खंभे के बिजली तारों से कंपाउंड के बिजली तारों में बिजली प्रवाहित हुई।
कंपाउंड के तारों का स्पर्श वैष्णवी को होने से उसकी करंट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मुलचेरा पुलिस व महावितरण के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
शुक्रवार को मल्लेरा क्षेत्र में हुए मूसलाधार बेमौसम बारिश से मुख्य लाईन के बिजली तारों से कंपाउंड के तारों में बिजली प्रवाह प्रवाहित होने से उसकी मौत होने की बात कहीं जा रही है। मृतक वैष्णवी के परिवार को मुआवजा देने की मांग हो रही है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
कोरची तहसील मुख्यालय से करीब 15 किमी दूरी पर स्थित केसाल डाबरी में शनिवार को दोपहर के दौरान एक किसान के खेत में कृषि कार्य करते समय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। केसाल डांबरी के किसान रघुराम कल्लो के खेत पर सरगम कोरचा व योगेश गावडे कृषिकार्य करने हेतु गए थे। विगत 2 दिनों से तहसील में जगह -जगह बेमौसम बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें – गड़चिरोली का बदलता चेहरा, ग्रामीणों ने सौंपी 26 भरमार बंदुकें और बैरल, पुलिस पर बढ़ा विश्वास
ऐसे में खेत में कटाई कर बांधे गए धान के भारे बारिश से संरक्षण करने यानी ढंकने हेतु यह दोनों गए थे। अचानक बिजली के कडकडाहट के साथ बारिश को शुरूआत हुई। और ऐसे में गाज गिरने से सरगम कोरचा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं योगेश गावडे यह गंभीर रूप से घायल हुआ। मृतक सरगम यह छत्रपति हाईस्कूल तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय मसेली में कक्षा 11 में शिक्षारत था।
बता दें कि कोरची तहसील में बिजली गिरने के मामले में घायल हुआ योगेश गावडे यह गोंदिया जिले के गुजुरबडगा का निवासी है। वह दिवाली त्यौहार के मद्देनजर केसाल डांबरी में अपने रिश्तेदार की ओर आया था। इस दौरान कृषिकार्य पर मदद करने के लिए वह गया था।






