जब्त शराब के साथ खरमतटोला की महिलाएं (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Khartamtola News: गड़चिरोली जिले की कुरखेड़ा तहसील के खरतमटोला गांव की महिलाएं शराब बिक्री के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाते हुए शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाइयां करना शुरू कर दी है। इसी बीच गांव समीपस्थ जंगल परिसर में शराब भट्टी शुरू होने की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने छापामार कार्रवाई कर शराब और सामग्री समेत हजारों रुपए का माल नष्ट किया है।
खरमतटोला गांव में पुलिस अधिकारी, मुक्तिपथ की टीम की उपस्थिति में महिलाओं ने सभा लेकर गांव में शराबबंदी करने का निर्णय लिया। वहीं इस निर्णय पर अमल किए जाने के कारण पिछले माह भर से शराब बिक्री बंद थी।
गांव में करीब 8 से 9 शराब विक्रेताओं द्वारा अपने घर में शराब की बिक्री की जा रही थी। जिसके कारण परिसर के शिरपुर, अरततोंडी, देऊलगांव के नशेड़ियों का आवागमन शुरू होने के कारण गांव की महिलाएं शराब बिक्री के खिलाफ आक्रमक रवैया अपनाते हुए करना शुरू कर दिया।
ऐसे में गांव समीपस्थ जंगल परिसर में शराब की भट्टी शुरू होने की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने छापामार कार्रवाई कर शराब समेत हजारों रुपये की सामग्री को नष्ट किया है। जिसके कारण परिसर के शराब विक्रेताओं में खलबली मच गयी है।
यह भी पढ़ें:- बिजली कर्मचारी आज से हड़ताल पर, महाराष्ट्र में MESMA हुआ लागू, अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
इस मुहिम में पुलिस पटेल गीता लोह्नंबरे, शक्तिपथ संगठन अध्यक्ष प्रियंका मडावी, संतकला खोडपे, रंजना तुलावी, वंदना नाटके, योगिता डोंगरवार, शेवंता फटिंग, रागिणी मडावी, उषा डोकरमारे, शोभा गजबे आदि समेत गांव की महिलाएं शामिल हुई थी।
गांव संगठन की महिलाओं के प्रयास से पिछले एक माह से गांव में शराब बिक्री बंद थी। लेकिन निर्णय के खिलाफ जाकर शराब बिक्री करने वाले शराब विक्रेता के अंतिम संस्कार में कोई भी ग्रामीण नहीं जाएगा, गांव में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में शराब विक्रेता को शामिल नहीं होने देंगे आदि निर्णय गांव की महिलाओं ने लिया है।