गड़चिरोली के गांवों में पहुंचे हाथी (फोटो नवभारत)
Gadchiroli News: गड़चिरोली जिले में जंगली हाथियों के उत्पात के चलते किसान और नागरिक त्रस्त है। जंगली हाथियों के झुंड के दो टस्कर हाथी दो दिन पहले धानोरा तहसील के मुरुमगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेलगांव में घरों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद हाथियों ने अपना मोर्चा चातगांव वनपरिक्षेत्र में की ओर बढ़ाया।
इस बीच रविवार की रात इन टस्कर हाथियों ने इस वनक्षेत्र के साखेरा गांव में प्रवेश करते हुए खेत परिसर स्थित दो किसानों के झोपड़े स्वरूप घरों की तोड़फोड़ की। वहीं घर में रखे अनाज व अन्य सामान को तहस-नहस कर दिया।
शनिवार को धानोरा तहसील के मुरुमगांव परिसर के बेलगांव में घर को नुकसान पहुंचाने के बाद टस्कर हाथी ने धानोरा तहसील मुख्यालय में प्रवेश किया। यहां पर विभिन्न वार्डों में विचरण करने के बाद वह सालेभट्टी-दुधमाला-मेंढा-महावाड़ा मार्ग से होते हुए चातगांव वनपरिक्षेत्र में दाखिल हुआ।
रविवार की रात हाथी ने गड़चिरोली जिले के साखेरा व साखेरा टोला गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाया। गांव के खेत स्थित दो झोपड़े स्वरूप घरों को क्षति पहुंचाकर अनाज और अन्य सामग्री को तहस-नहस कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच के वनपरिक्षेत्र अधिकारी सोनटक्के के नेतृत्व में चातगांव व गड़चिरोली का आरआरटी पथक घटनास्थल पर दाखिल हुआ। उक्त पथ रात भर परिसर में गश्त कर टस्कर हाथी को खदेड़ दिया। वर्तमान स्थिति में उक्त हाथी कारवाफा उपवनक्षेत्र के जंगल में विचरण करने की जानकारी वनाधिकारी से मिली है।
यह भी पढ़ें:- ‘मुंबई में बनेगा महायुति का महापौर’, CM फडणवीस बोले- उद्धव-राज मिलन से फर्क…
साखेरा गांव समीपस्थ खेत परिसर में टस्कर हाथी दाखिल होने की जानकारी मिलते ही चातगांव वनपरिक्षेत्राधिकारी सोनटक्के स्वयं आरआरटी पथक के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने खेत परिसर के झोपड़े स्वरूप घरों में रहने वाले चार परिवारों को तत्काल गांव में सुरक्षित जगह पर ले गये। टस्कर हाथी के उत्पात में एक-दो घरों का नुकसान होकर घर में रखे अनाज और सामग्री का नुकसान होने की जानकारी है।
वनपरिक्षेत्राधिकारी सोनटक्के ने कहा कि टस्कर ने साखेरा व साखेरा टोला के दो घरों को नुकसान पहुंचाया है। जंगल समीपस्थ खेत परिसर में रहने वाले चार परिवारों को तत्काल गांव में सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। हाथी ने उत्पात मचाकर संबंधितों के घरों को नुकसान पहुंचाया है। जिससे नुकसानग्रस्त को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इस परिसर के किसान व नागरिक विशेष सतर्कता बरते।