
कार की सुरक्षा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Gadchiroli Car Safety: गड़चिरोली जिले में चौपहिया वाहन खरीदी करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सरकारी कर्मी समेत आम नागरिक भी कार का उपयोग कर रहे है। लेकिन लाखों रुपये की कीमत की चौपहिया वाहन खरीदी करते समय नागरिकों द्वारा सुरक्षितता संदर्भ में उदासीनता बरती जा रही है।
अनेक बार अनुचित घटना घटकर लाखों रुपये कीमत की कार जलकर खाक हो जाती है। आग पर काबू पाने वाला यंत्र केवल 2 हजार रुपयों का होने के बाद भी वह कार में रखने की ओर अनदेखी हो रही है।
इस आग से कार का नुकसान होने के साथ ही अनुचित घटना होने की संभावना जताई जा रही है। वाहनों में इलेक्ट्रिकल यंत्रणा के वायर स्पार्किंग के चलते आग लगती है। वाहन में डीजल अथवा पेट्रोल ज्वलनशील पदार्थ से आग का भड़का निकलता है।
आग कब लगेगी यह बता नहीं सकते है। जिससे सुरक्षात्मक उपाय के रूप में प्रत्येक वाहन में अग्निशमन यंत्र होना आवश्यक है। इसके साथ ही वह सुरक्षित भी होना जरूरी है। एक किलो से लेकर छह किलो तक का अग्निसुरक्षा यंत्र वाहनों में उपयोग किया जाता है। दो किलो वजन के अग्निसुरक्षा यंत्र की कीमत करीब दो से ढाई हजार रूपये है। उसके करीब वर्ष भर रिफिल करना पड़ता है। रिफिल करने के लिए 500 रुपये खर्च आता है।
यह भी पढ़ें – कश्मीर बनेगा पाकिस्तान…सैलून में बजे गाने से भड़के लोग, पालघर पुलिस ने अब्दुल रहमान को किया अरेस्ट
अग्निसुरक्षा यंत्र की बिक्री व रिफिल करना देने के लिए जिला मुख्यालय वाले गड़चिरोली समेत केवल देसाईगंज में डीलरशिप दी गई है। जिससे ग्राहकों को यंत्र खरीदी व रिफिल करने के लिए इन दो तहसील मुख्यालयों में पहुंचना पड़ता है।
अग्निसुरक्षा यंत्र रखने की अड़चन अब दूर होगी। करीब चार सेमी व्यास का गोल आकार वाला बॉल अब उपलब्ध हो रहा है। आग लगे वाले जगह पर बॉल डालने पर तत्काल स्फोट होकर आग पर काबू पाया जा सकता है। यह बॉल 1.3 किलो वजन का होता है।






