
गड़चिरोली. धानोरा तहसील के सोडे में स्थित छात्राओं के सरकारी आश्रमस्कूल मे हुए विषबाधा मामले में एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय ने मुख्याध्यापक व अधिक्षक के निलंबन के आदेश जारी किए है. इस कार्रवाई से खलबली मची है.
सोडे में आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय मार्फत सरकारी माध्यमिक कन्याया आश्रमशाला व कनिष्ठ महाविद्यालय चलाया जाता है. यहां कक्षा 1 से 10 वीं तक छात्राएं शिक्षा लेते है. फिलहाल 380 छात्राएं व 10 छात्र आश्रमस्कूल में शिक्षारत है. 20 दिसंबर को दोपहर के भोजन के पश्चात छात्राओं को अचानक पेटदर्द, उल्टी ऐसी परेशानी शुरू हुई. दुसरे दिन भी 17 ठछात्राओं को सुबह के नाश्ते के बाद परेशानी होने से धानोरा ग्रामीण अस्पताल में दाखिल किया गया. विषबाधा हुए छात्राओं की कुल संख्या 126 पर पहुंची है.
इस दौरान एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी राहुलकुमार मीणा ने सोडे आश्रमस्कूल के मुख्याध्यापक एस. आर. मंडलवार व छात्रावास अधीक्षक राजेश लांडे को कारण बताओ नोटीस थमाया था. 22 दिसंबर को उनका खुलासा आया. वह अमान्य करते हुए 23 दिसंबर को दोनों के निलंबन के आदेश निकाले. ऐसी जानकारी राहुल कुमार मीणा ने दी है.






