
गडचिरोली. धानोरा तहसील अंतर्गत आनेवाले सोडे गांव की सरकारी कन्या आश्रमशाला की छात्राओं को भोजन से विषबाधा होने की घटना दो दिन पहले घटी है. वहीं पहली दिन 106 और दुसरे दिन 17 ऐसे कुल 123 छात्राओं को उपचार के लिये धानोरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से 48 छात्राओं को जिला अस्पताल में लाया गया. इस दौरान पिछले दोनों धानोरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती 56 छात्राओं को अस्पताल प्रबंधन ने उपचार छूट्टी दी है. वहीं वर्तमान में 11 छात्राओं पर उपचार चल रहा है. इधर गडचिरोली जिला अस्पताल में 48 छात्राओं पर उपचार शुरू होने की जानकारी मिली है.
बुधवार को सोडे गांव की सरकारी कन्या आश्रमशाला में दोपहर के समय भोजन करने के बाद छात्राओं को उल्टि, सिरदर्द और बैचेनी होने लगी. जिससे से भोजन से विषबाधा होने की बात स्पष्ट होते ही पहले दिन करीब 106 छात्राओं को धानोरा के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरूवार को और 17 छात्राओं को भर्ती कराया गया.
वहीं धानोरा के अस्पताल में भर्ती छात्राओं में 48 छात्राओं को गडचिरोली के जिला अस्पताल में लाया गया. इसी बीच गुरूवार और शुक्रवार को धानोरा अस्पताल से 56 छात्राओं को छूट्टी दी गई है. वहीं वर्तमान में 11 छात्राओं पर उपचार शुरू है. इधर जिला अस्पताल में भर्ती सभी छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार होकर शनिवार को छात्राओं को छूट्टी दी जाएगी, ऐसी जानकारी जिला शल्यचिकित्सक डा. प्रमोद खंडाते ने दी है.






