गड़चिरोली में नक्सलियों से मुठभेड़। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गड़चिरोली: छत्तीसगढ़ के मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली की एंटी नक्सल यूनिट सी-60 और नक्सलियों के बीच हुई, जिसमें अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन तेज गति से चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस को हाल ही में राज्य के गढ़चिरौली जिले में छत्तीसगढ़ सीमा से लगे एफओबी (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस) कवांडे के पास नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इस इनपुट के बाद गुरुवार को भारी बारिश के बावजूद सी-60 और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ी, जिसमें लगभग 300 जवान शामिल थे, कवांडे और नेलगुंडा से इंद्रावती नदी के किनारे तक अभियान पर रवाना हुई।
शुक्रवार की सुबह जब सुरक्षाबलों की टीम इंद्रावती नदी के तट पर पहुंची, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की। यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर चलती रही। अंततः सुरक्षाबलों ने स्थिति पर नियंत्रण पाया। मुठभेड़ के बाद इलाके की गहन तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को चार नक्सलियों के शव बरामद हुए। इनके पास से एक स्वचालित सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), दो .303 राइफल, एक भरमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, पिंग सामग्री, और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।
इलाके में फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। जगह-जगह छिटपुट फायरिंग की आवाजें अब भी सुनाई दे रही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि नक्सली अभी भी कुछ स्थानों पर छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है। यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियानों की सफलता को दर्शाती है। सी-60 की त्वरित कार्रवाई और रणनीतिक संचालन से नक्सलियों को एक बार फिर करारा जवाब मिला है। हालांकि, अभी भी इस ऑपरेशन में और नक्सलियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे आने वाले समय में और कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।