जब्त शराब व पुलिस के साथ गिरफ्तार आराेपी (फोटो नवभारत)
Liquor Seized In Gadchiroli: गड़चिरोली जिले में स्थानीय अपराध शाखा ने अवैध रूप से देशी शराब के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 73 लाख 40 हजार रुपयों का माल जब्त किया है। कार्रवाई बुधवार को अहेरी तहसील के मद्दीगुडम में की गई। कार्रवाई के दौरान 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अन्य 3 आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी का नाम अहेरी तहसील के आलापल्ली निवासी मिथुन विश्वास मडावी (35) है।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत स्थानीय अपराध शाखा को अहेरी तहसील के मद्दीगुडम में कुछ शराब विक्रेताओं ने अवैध रूप से शराब रखे जाने की गुप्त जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर स्थानीय अपराध शाखा के दस्ते ने मद्दीगुडम में छापामार कार्रवाई की।
इस दौरान अवैध देशी शराब बिक्रा हेतु ले जाने के लिए एक एमएच 34 सीडी 8410 क्रमांक के महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन में भरकर रखी गई थी। पुलिस ने उक्त वाहन को कब्जे में लेते हुए आरोपी मिथुन मडावी को हिरासत में लिया। लेकिन इस दौरान अन्य 3 आरोपी पुलिस के आने की भनक लगते ही घटनास्थल से फरार हो गए।
वाहन की तलाशी लेने पर 730 देशी शराब के बॉक्स मिले। जिससे पुलिस ने 58 लाख 40 हजार रुपयों की शराब व 15 लाख रुपयों का वाहन सहित कुल 73 लाख 40 हजार रुपये का माल जब्त किया है।
यह भी पढ़ें:- कहीं होगा दहन तो कहीं पूजे जाएंगे दशानन, दशहरा पर आदिवासी बहुल इलाके में देखेगी अनोखी परंपरा
इस दौरान अहेरी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की खोजबीन पुलिस कर रही है। मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक देवेंद्र पटले कर रहे है।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एम रमेश, अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक सत्य साईं कार्तिक, अपर पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) गोकुल राज के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा गड़चिरोली के पुलिस निरीक्षक अरुण फेगडे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक भगत सिंह दुलत, पुलिस कर्मी राजू पंचफुल्लीवार, दीपक लोणारे ने की।